बिज़नेस

Aviation Sector India Sets New Record In February 4.45 Lakh Passengers Travel Daily Know Details


Aviation Sector In India: भारत के घरेलू एविएशन सेक्टर (Indian Aviation Sector) में कोरोना काल के बाद से बुरा दौर खत्म होता नजर आ रहा है. फरवरी के महीने में देश में एयर ट्रैवल करने वालों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है. यह इजाफा इसलिए खास है क्योंकि एविएशन सेक्टर (Aviation Sector) में फरवरी को सबसे कम ट्रैवल वाला पीरियड माना जाता है, लेकिन कॉरपोरेट ट्रैवल, G20 मीटिंग (G20 Meeting) और एरो इंडिया (Aero India) के कारण इस महीने तेजी से घरेलू पैसेंजर्स की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

फरवरी में औसत डेली पैसेंजर्स में आई बढ़त

गौरतलब है कि फरवरी के महीने में देश में औसतन डेली डोमेस्टिक पैसेंजर्स की संख्या में इजाफा दर्ज किया गया है. यह दिसंबर 2022 में 4,10,000 से बढ़कर 4,20,000 हो गया है. ऐसे फरवरी के महीने में हर दिन 10,000 अधिक लोगों ने हवाई यात्रा की है. वहीं अक्टूबर और नवंबर, 2022 में हर दिन देश में 3,70,000 और 3,90,000 लोगों ने यात्रा की है. जनवरी और फरवरी के महीने में इस औसत में बढ़त दर्ज की गई है. यह आकड़ा इसलिए भी खास है क्योंकि अक्टूबर और नवंबर में भारत में फेस्टिव सीजन चालू था. इसके बाद भी साल 2023 की शुरुआत से ही ज्यादा लोग यात्रा कर रहे हैं. इसके साथ ही 19 जनवरी, 2023 को सबसे ज्यादा 4,44,845 लोगों ने हवाई सफर किया था. इससे पहले 12 फरवरी को 4,37,800 लोगों ने हवाई सफर किया था. वहीं पिछले साल 24 दिन को सबसे बड़ी संख्या 4,35,500 लोगों ने हवाई सफर किया था.

घरेलू यात्रियों की डेली औसत संख्या में बढ़त ‘एक और कीर्तिमान’-ज्योतिरादित्य सिंधिया

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) ने हवाई यात्रा करने वालों की संख्या में बढ़त पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि रविवार (19 Feb 2023) को घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या लगभग 4.45 लाख रही जो अभी तक का एक और कीर्तिमान रहा. अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि घरेलू हवाई यात्रियों की आवाजाही ने कोविड के बाद एक नया स्तर हासिल किया. डोमेस्टिक एविएशन कंपनियों ने रविवार को कुल 4,44,845 लोगों को यात्रा कराई है जो कि एक बड़ा आंकड़ा है.

जनवरी-फरवरी में हवाई यात्रा बढ़ने का कारण
ध्यान देने वाली बात ये है कि जनवरी-फरवरी में अचानक देश में हवाई यात्रा बढ़ने के पीछे सबसे बड़ा कारण है देश में हो रही कॉर्पोरेट मीटिंग, G20 सम्मेलन और एरो इंडिया. लाइव मिंट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक टैवल वेबसाइट Ixigo, Make My Trip आदि में बुकिंग की संख्या में 20 फीसदी तक का इजाफा दर्ज किया जा रहा है. एविएशन इंडस्ट्री के लिए अक्टूबर और नवंबर का महीना फेस्टिव सीजन के कारण अच्छा रहा. वहीं जनवरी और फरवरी के महीने में अलग-अलग मीटिंग के कारण हवाई यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी रही है. इसके साथ ही शादियों के सीजन ने भी यात्रा करने वालों के नंबरों में भी इजाफा कराया है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक मार्च में भी यह ट्रेड देखा जा सकता है क्योंकि होली में बड़ी संख्या में लोग घरों को जाते हैं.  

paisa reels

ये भी पढ़ें-

Petrol Diesel Price: इस मेट्रो शहर समेत गुरुग्राम, नोएडा में आज बदला पेट्रोल-डीजल रेट, यहां चेक करें नये दाम

#Aviation #Sector #India #Sets #Record #February #Lakh #Passengers #Travel #Daily #Details

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button