मनोरंजन

Avatar-The Way of Water को लेकर भारतीय फैंस के बीच क्रेज, 3 दिन में ही बिक गए इतने हजार टिकट!


हाइलाइट्स

16 दिसम्बर को रिलीज होगी ‘अवतार: दि वे ऑफ वॉटर’.
भारतीय दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर दिख रहा क्रेज.

मुंबई. जेम्स कैमरून (James Cameron) की फिल्मों को लेकर दर्शकों के बीच अलग तरह का उत्साह रहता है. हॉलीवुड के साथ ही इंडिया के दर्शक भी उनकी फिल्मों का इंतजार करते हैं. भारतीय दर्शक लम्बे समय से ‘अवतार : दि वे ऑफ वॉटर’ (Avatar: The Way of Water) की राह ताक रहे थे. आखिरकार 13 साल के इंतजार के बाद फिल्म ​का दूसरा भाग अगले महीने रिलीज होने वाला है. फिल्म को लेकर लोगों के बीच कितना क्रेज है, इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि 3 दिन में ही एडवांस बुकिंग में 15 हजार टिकट बिक चुके हैं.

ऑस्कर विनिंग फिल्म ‘अवतार’ के दूसरे पार्ट का दर्शक काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे. फिल्म 16 दिसम्बर को रिलीज होने वाली है और इसके लिए लोगों की बेसब्री बढ़ती जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की एडवांस बुकिंग ही रिकॉर्ड बना रही है. 45 स्क्रीन्स के लिए 3 दिन में ही फिल्म के 15 हजार टिकट बुक हो चुके हैं. यानी फिल्म को भारत में भी बम्पर ओपनिंग मिलने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि फिल्म की स्क्रीन्स में भी इजाफा होगा.

Tags: Hollywood movies, James cameron


#AvatarThe #Water #क #लकर #भरतय #फस #क #बच #करज #दन #म #ह #बक #गए #इतन #हजर #टकट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button