दुनिया
Austria Expels Russian Diplomats Including Two Accredited With United Nations In Vienna Foreign Ministry

Austria Expels Russian Diplomats: रूस और यूक्रेन के बीच भीषण जंग जारी है. इस बीच ऑस्ट्रिया ने चार रूसी राजनयिकों को निकाल दिया है. विदेश मंत्रालय ने गुरुवार (2 फरवरी) को कहा कि ऑस्ट्रिया अंतरराष्ट्रीय समझौतों का ठीक से पालन न करने के लिए चार रूसी राजनयिकों को निष्कासित कर रहा है. बताया जा रहा है कि अक्सर जासूसी के मामलों में इस तरह की कार्रवाई होती है.
ऑस्ट्रिया के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि चार में से दो राजनयिक रूसी दूतावास में तैनात हैं, जबकि अन्य दो संयुक्त राष्ट्र में रूसी मिशन में काम करते हैं. राजनयिकों को 8 फरवरी तक देश छोड़ने का आदेश दिया गया है.
#Austria #Expels #Russian #Diplomats #Including #Accredited #United #Nations #Vienna #Foreign #Ministry