दुनिया

Australian Doctor Kept For Seven Year In Al Qaeda In West Africa Get Freed


Australian Doctor Released From Al Qaeda: दुनिया में कई खतरनाक आतंकी संगठन समूह है, जो अपने आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए जाने जाते है. इसी बीच वेस्ट अफ्रीका (West Africa) में अल कायदा (al Qaeda) से जुड़े चरमपंथियों ने एक ऑस्ट्रेलियाई डॉक्टर को 7 साल से कैद कर रखा था. हालांकि, अब सात साल के बाद अल कायदा के लोगों ने ऑस्ट्रेलियाई (Australia) डॉक्टर को छोड़ दिया है.

ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री पेनी वोंग ने कहा कि 88 साल के डॉ केनेथ इलियट 7 साल बाद रिहा हो गए हैं. वो सुरक्षित और हेल्दी है. वो अपनी पत्नी जिनका नाम जॉक्लिन है और बच्चों के साथ फिर से मिल गए हैं.

बुर्किना फासो की सीमा पर हुए किडनैप
डॉ केनेथ इलियट और उनकी वाइफ जॉक्लिन को साल 2016 के जनवरी में बुर्किना फासो (Burkina Faso) की सीमा पर स्थित जिबो से किडनैप कर लिया गया था. दोनों जिबो में पिछले 40 साल से 120 बेड वाला हॉस्पिटल को चला रहे थे.

किडनैप करने के तीन हफ्ते बाद डॉक्टर की वाइफ को रिहा कर दिया था. इसके पीछे इस्लामिक मघरेब में अल कायदा ने तर्क दिया कि युद्ध में महिलाओं को शामिल नहीं करना चाहिए. इसके अलावा अल कायदा पर जनता का दबाव और नेताओं के कहने पर महिला को बिना शर्त रिहा कर दिया गया.

सहयोग और सहानुभूति के लिए धन्यवाद
अल कायदा के चंगुल से रिहा होने के बाद डॉ केनेथ इलियट के परिवार ने एक बयान में कहा कि 88 साल की उम्र में और घर से कई साल दूर रहने के बाद डॉ. इलियट को अब आराम करने की जरूरत है. उन्हें फिर से पहले की तरह तैयार होने के लिए और समय की जरूरत है. हम लोगों के तरफ से मिलने वाले सहयोग और सहानुभूति के लिए धन्यवाद देते हैं.

ये भी पढ़ें:

Australia Crime: मेलबर्न में 65 महिलाओं को मिले यूज्ड कंडोम, पीड़िता बोली- रात भर नहीं आई नींद, जांच में जुटी पुलिस

#Australian #Doctor #Year #Qaeda #West #Africa #Freed

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button