#AskSRK: शाहरुख खान से फैन ने पूछा, ‘पठान’ का पब्लिक रिएक्शन देखकर कैसा लगा? किंग खान ने दिया ये मजेदार जवाब

नई दिल्ली: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है. फैंस ने भी शाहरुख की इस फिल्म का दिल खोलकर स्वागत किया है. ये फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई से साफ जाहिर हो रहा है. किंग खान की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) भारत के साथ-साथ विदेशों में भी अच्छा बिजनेस कर रही है. ऐसे में शाहरुख ने #AskSRK सेशन रखा और फैंस से दिल खोलकर बातचीत की है.
अपनी फिल्म की इस अपार सफलता को देखते हुए ही शाहरुख किसी तरह वक्त निकालकर एक बार फिर अपना पसंदीदा ‘आस्क एसआरके’ सेशन (Ask SRK Session) लेकर पहुंचे. लोगों ने यहां शाहरुख से तरह-तरह के सवाल किए. शाहरुख ने भी अपने इस चैट सेशन में फैंस के सवालों का जवाब बड़े ही मजेदार तरीके से दिया. फैंस को अक्सर किंग खान के इस सेशन का इंतजार रहता है. जिसमें वह अपने चहीते स्टार से अलग-अलग तरह के सवाल पूछते हैं और शाहरुख भी कोशिश करते हैं कि सभी को अपने जवाब से संतुष्ट कर सकें.
‘पठान’ की सफलता पर करण जौहर बोले-मिथक है ‘बायकॉट ट्रेंड’, फिल्म अच्छी हो तो…
पब्लिक रिस्पॉन्स देखकर खुश हुए शाहरुख
इस सेशन में एक सवाल ने सभी का ध्यान खींचा और उसके जवाब ने लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया. ‘पठान’ का पब्लिक रिस्पॉन्स इतना शानदार है कि किंग खान एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर छा गए हैं. खुद शाहरुख भी फिल्म के इस रिस्पॉन्स को देखकर काफी खुश हैं. एक फैंस के पूछने पर उन्होंने कहा, “नाचो- गाओ, हंसो, क्या पता कल हो न हो. लेकिन सब करो थोड़ा प्यार से. एक-दूसरे की देखभाल करो, वह भी तब जब आप ‘पठान’ की सक्सेस को सेलिब्रेट कर रहे हों. ध्यान रहे, किसी को चोट न लगे.” बस शाहरुख की इस केयरिंग अदा पर सब दीवाने हुए जा रहे हैं.

twitter/screenshort
आगे भी जलवा दिखाने को तैयार हैं शाहरुख
बता दें कि शाहरुख की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी को रिलीज हुई है. फिल्म में उनके अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं. सलमान की एंट्री ने भी फिल्म को काफी पॉपुलैरिटी दी है. इस फिल्म के अलावा शाहरुख की दो और फिल्में भी इसी साल रिलीज होने वाली हैं. इनमें ‘जवान’ और ‘डंकी’ शामिल है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood news, Pathan film, Shah rukh khan
FIRST PUBLISHED : January 28, 2023, 18:20 IST
#AskSRK #शहरख #खन #स #फन #न #पछ #पठन #क #पबलक #रएकशन #दखकर #कस #लग #कग #खन #न #दय #य #मजदर #जवब