मनोरंजन

Arvind Akela Kallu Romance With co Actress Astha Singh on Valentines Day 2023 After Marriage Shivani Pandey


भोजपुरी के यंग स्टार अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) लाखों दिलों की धड़कन पर राज करते हैं. भोजपुरिया दर्शकों के बीच उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. उनका कोई भी गाना आता है तो उसे वायरल होने में ज्यादा समय नहीं लगता है. वो अपनी एक्टिंग के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं. पिछले महीने ही एक्टर ने लाखों दिलों को तोड़ किसी और से शादी कर ली. उन्होंने बनारस की रहने वाली शिवानी पांडे से शादी की है. ऐसे में उनके साथ ना उन्होंने वैलेंटाइन्स डे सेलिब्रेट किया और ना ही वो हनीमून पर गए. इसी बीच वैलेंटाइन्स डे के मौके पर उनका एक दूसरी हसीना के साथ रोमांस करते हुए वीडियो सामने आया है.

जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना. अरविंद अकेला कल्लू ने अपनी पत्नी शिवानी पांडे की बजाय भोजपुरी एक्ट्रेस आस्था सिंह के साथ वैलेंटाइन्स डे को सेलिब्रेट किया है. दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें उन्हें साथ में रोमांस करते और शानदार डांस मूव्स दिखाते हुए देखा जा सकता है. इसमें देखा जा सकता है कि सारा माहौल होली के रंग में रंगा हुआ है और उसी बीच कल्लू अपनी को-एक्ट्रेस आस्था सिंह के साथ जमकर डांस मूव्स दिखा रहे हैं. दोनों के बीच कमाल की कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है.

Tags: Arvind Akela Kallu, Bhojpuri


#Arvind #Akela #Kallu #Romance #Actress #Astha #Singh #Valentines #Day #Marriage #Shivani #Pandey

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button