भारत

Arunachal Pradesh Lumla By Poll 2023 Tsering Lhamu Won Election Commission


Arunachal Pradesh By-Election: अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले (Tawang district) की लुमला सीट (Lumla) से बीजेपी उम्मीदवार शेरिंग ल्हामू (Tsering Lhamu) शुक्रवार (10 फरवरी) को बिना किसी मुकाबले के विधायक निर्वाचित घोषित कर दिया गया. 

पूर्व विधायक जम्बे ताशी की पत्नी शेरिंग ल्हामू (Tsering Lhamu) एकमात्र उम्मीदवार थीं जिन्होंने लुमला सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में अपना नामांकन दाखिल किया था. पिछले साल नवंबर में उनके पति के निधन के कारण इस सीट पर चुनाव होने थे.  

चुनाव आयोग ने क्या कहा? 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी लिकेन कोयू ने कहा कि रिटर्निंग अधिकारी रिनचिन दोर्जी थुंगन ने नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद दोपहर तीन बजे रिजल्ट घोषित किया. उन्होंने कहा कि ल्हामू को चुनाव प्रमाणपत्र सौंप दिया गया है. 

शेरिंग ल्हामू  बिना चुनाव के कैसे विधायक बनीं? 

हालांकि पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (PPA) ने उपचुनाव के लिए पूर्व ‘गांव बुरहा’ या ग्राम प्रधान लीकी नोरबू (Leki Norbu) को चुनावी मैदान में उतारा था, लेकिन वह मुकाबले से हट गए थे. साल  2009 से इस निर्वाचन क्षेत्र का लगातार तीन बार प्रतिनिधित्व करने वाले ताशी का 48 वर्ष की आयु में गुवाहाटी के एक अस्पताल में निधन हो गया था. 

किसके पास कितनी सीट? 

पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव अगले साल होने वाले हैं और उम्मीद है कि इसे लोकसभा चुनाव के साथ ही कराया जाएगा.  इस जीत के साथ, 60 सदस्यीय सदन में सत्तारूढ़ बीजेपी की सीटों की संख्या 49 हो गयी है. विपक्षी कांग्रेस और नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के चार-चार विधायक हैं, जबकि तीन निर्दलीय विधायक भी हैं. बता दें शेरिंग ल्हामू एमएलए घोषित करने को लेकर राज्य चुनाव आयोग ने ट्वीट करके भी जानकारी दी. 

ये भी पढ़ें- Mood Of The Nation Poll: क्‍या सच में टूट रहा है मोदी और अमित शाह का सबसे बड़ा तिलिस्‍म? जानें ताजा सर्वे कैसे बढ़ा रहा बीजेपी की टेंशन

#Arunachal #Pradesh #Lumla #Poll #Tsering #Lhamu #Won #Election #Commission

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button