भारत

APPSC Paper Leak Highway Block Internet Service Suspended In Itanagar Arunachal Pradesh


APPSC Paper Leak Protest: अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के पेपर लीक मामले और प्रदर्शनकारियों की मांगों को लेकर राज्य में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. राज्य की राजधानी ईटानगर में मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन के बाद शनिवार को बंद रहा. यहां तक कि इंटरनेट सेवाएं भी ठप कर दी गईं. प्रदर्शनकारियों ने 13 सूत्रीय मांगें रखी हैं और इन्ही मांगों को लेकर वो लोग अड़े हुए हैं.

इस बीच, ईटानगर में कानून और व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने के कारण सिविल सचिवालय, राजभवन और अरुणाचल प्रदेश विधान सभा के आसपास सुरक्षा बलों को तैनात किया गया और बैरिकेड्स लगा दिए गए. उधर, प्रदर्शनकारियों ने हाईवे को भी ब्लॉक कर दिया.

ईटानगर में बंद की बड़ी बातें

प्रदर्शनकारियों की मांग है कि एपीपीएससी की आयोजित सभी परीक्षाओं को अमान्य घोषित कर दिया जाए. इन्हीं परीक्षाओं के पेपर लीक हुए थे. इसके अलावा और भी मांगें रखी गई हैं जिसमें-

  • आयोग के पूर्व अध्यक्ष, सचिव, सदस्यों और अन्य अधिकारियों की तत्काल गिरफ्तारी.
  • इस उपद्रव की प्रवर्तन निदेशालय से जांच की भी मांग.
  • संघ लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षा आयोजित की जाए.
  • एई (सिविल) पेपर लीक मामले में तीन सदस्यीय कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए.
  • एपीपीएससी के तहत राज्य सरकार के तीन अधिकारियों को वापस बुलाया जाए.
  • सभी प्रत्याशियों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा दिया जाए जैसी मांग शामिल हैं.
  • अरुणाचल प्रदेश सरकार ने “सार्वजनिक सुरक्षा के हित” में शुक्रवार शाम 6 बजे से रविवार शाम 5 बजे तक ईटानगर में इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया.
  • पुलिस महानिदेशक के अनुरोध पर “बंद के दौरान गंभीर कानून और व्यवस्था की समस्याओं को रोकने के लिए कदम उठाया गया था, जिसने पुलिस बैरिकेड्स तोड़ने, लाठीचार्ज करने और आंसू गैस के गोले दागने के बाद एक गंभीर मोड़ ले लिया है.”
  • शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों और पुलिस कर्मियों के बीच झड़पें हुईं, जिसके बाद पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े और लाठीचार्ज करना पड़ा.
  • स्थिति बिगड़ती देख मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने पीएजेएससी-एपीपीएससी के सदस्यों को चर्चा के लिए शनिवार को सिविल सचिवालय में आमंत्रित किया. हालांकि, प्रदर्शनकारियों ने इस आमंत्रण को अस्वीकार कर दिया और कहा कि उनकी मांग पूरी होने तक बंद जारी रहेगा.
  • बंद के मद्देनजर राज्य सरकार ने शनिवार को होने वाली पांचवीं, सातवीं और ग्यारहवीं कक्षा की राज्य बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया.
  • ईटानगर, नाहरलागुन, निर्जुली और बांदरदेवा क्षेत्रों में शामिल कैपिटल कॉम्प्लेक्स में, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, बाजार, बैंक, शैक्षणिक संस्थान, सरकारी और निजी कार्यालय बंद रहे और वाहनों को सड़क से दूर रखा गया, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से कहा. 

ये भी पढ़ें: Arunachal Pradesh: APPSC पेपर लीक मामले में सड़क पर उतरे अभ्यर्थी, भारी विरोध-प्रदर्शन पर ईटानगर में धारा 144 लागू

#APPSC #Paper #Leak #Highway #Block #Internet #Service #Suspended #Itanagar #Arunachal #Pradesh

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button