मनोरंजन

anupamaa written update 28 january anuj and anupama relation may break because of maaya | माया की वजह से टूटेगा अनुज और अनुपमा का रिश्ता


anupama written update- India TV Hindi

Image Source : TWITTER
anupama written update

‘Anupamaa’ अपनी दमदार कहानी से दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है। छोटी अनु की असली मां माया की एंट्री के साथ सीरियल में इन दिनों जबरदस्त मोड़ आया है। अभी तक तो माया दूर से अपनी बेटी को देख रही थी लेकिन, अब उसने अपनी बेटी छोटी अनु को वापस ले जाने का पूरा प्लान बना लिया है। मकर संक्रांति के ईवेंट के बाद अनुज और अनुपमा घर में माया को लेकर आए जहां उसने खुद ही छोटी अनु को ये सच बता दिया है कि वही उसकी असली मां है और मजबूरी में उसे आश्रम छोड़कर गई थी। आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज का भाई अंकुश और बरखा छोटी की असली मां माया को भला-बुरा सुनाएंगे।

यह भी पढ़ें: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: चक्रव्यूह बन गया सई, विराट और पाखी का रिश्ता, एक गोली से खत्म होगी विनायक की कहानी

जिसके बाद भी माया नहीं मानेगी। अंकुश, माया से यहां तक कहेगा कि क्या अनु नाजायज औलाद है क्या? इस पर माया को गुस्सा आता है और वह कह देती है कि आप तो जायज और नाजायद की बात न करें क्योंकि आपका भी नाजायज बेटा है जिससे मिलने के लिए आप बेकरार रहते हैं। ये सुनकर बरखा को गुस्सा आ जाता है और वह सवाल करते हुए कहती है कि आखिर तुमको ये सब कैसे पता चला। इस पर माया कहती है कि उसे ऐसा बहुत कुछ पता है। वहीं अनुज भी छोटी को दुलार करके नीचे पहुंच जाता है और फिर माया और अनुज के बीच तीखी बहस होती है।

तो बस इस 1 कारण से सुपरहिट हुई है ‘Pathaan’! शाहरुख खान ने बताया अपनी 57 साल की सफलता का राज

अनुज, माया से लड़ते हुए कहता है कि वह अपनी बेटी किसी को नहीं देगा। इस पर माया कहती है कि जब कि अनु आपकी असली बेटी नहीं है फिर भी आप उसे इतना प्यार करते हैं तो सोचिए मेरा क्या होगा। इस पर अनुज चुप हो जाता है। अनुपमा से बात करते हुए माया कहती है कि तुम तो एक मां हो मेरा दर्द समझती होगी। अनुपमा पहले तो माया की बात सुनती है और फिर गुस्से में आकर कहती है कि कैसी मां हो तुम माया जो इतना बड़ा सच अपनी छोटी बेटी पर डाल दिया वो भी बिना किसी फिल्टर के। अनुपमा कहती है कि तुमने ये नहीं सोचा कि उस छोटी बच्ची पर क्या बीतेगी। सब कुछ सुनने के बाद माया गिड़गिड़ाते हुए छोटी अनु से मिलने की इजाजत मांगेगी जिसे सुनकर अनुपमा की दिल पिघल जाएगा और वह माया को अनु से मिलने भेज देगी। अनुपमा की ये बात अनुज को बिल्कुल पसंद नहीं आती है और वह उस पर भड़क उठता है। अनुज से डांट सुनने के बाद अनुपमा कहती है कि वह एक मां है और दूसरी मां का दर्द समझ सकती है। अपकमिंग एपिसोड्स में अनुज और अनुपमा के रिश्ते में भी दरार आ सकती है क्योंकि माया का साथ अनुपमा देने लगी है जो कि अनुज को बिल्कुल पसंद नहीं है। अब देखना होगा कि आखिर छोटी अनु किस के पास रहेगी।

‘Pathaan’ की आंधी में झूम रही दुनिया, शाहरुख खान की फिल्म ने तीसरे दिन की छप्परफाड़ कमाई

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन


#anupamaa #written #update #january #anuj #anupama #relation #break #maaya #मय #क #वजह #स #टटग #अनज #और #अनपम #क #रशत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button