भारत

Antilia Bomb Scare Case Suspended Policeman Seeks Apology And Says Did By Mistake


Mukesh Ambani House Bomb Case: देश के मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर विस्फोटकों से लदी एक एसयूवी कार का मामला एक बार फिर सुर्खियां बन गया है. इस घटना के बाद कारोबारी मनसुख हिरन की हत्या भी हुई थी. इस मामले में सस्पेंड पुलिसकर्मी सुनील माने ने माफी मांगी है. इसको लेकर सुनील माने ने विशेष अदालत के सामने एक अर्जी दायर की. मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने माने को साजिशकर्ता माना है.

अदालत ने शुक्रवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को माने की याचिका पर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है. माने को अप्रैल 2021 में गिरफ्तार किया गया था और अभी वह न्यायिक हिरासत में है. माने ने गुरुवार को कोर्ट में माफीनामा दिया. उसने ये माफीनामा अपने हाथों से लिखा है और अदालत से पश्चाताप करने का मौका देने की मांग की है. विशेष एनआईए न्यायाधीश एएम पाटिल ने इसे शुक्रवार को रिकॉर्ड में लिया, जिसके बाद उन्होंने अभियोजन पक्ष से जवाब मांगा.

माफीनामे में क्या लिखा माने ने?

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, माने ने अपने माफीनामे लिखा, “यह रिकॉर्ड की बात है कि मेरी 26 साल की पूरी सेवा में मुझे उत्कृष्ट या बहुत अच्छा माना गया है. साथ ही, गिरफ्तारी की तारीख तक, मुझे केंद्र और राज्य सरकारों के साथ-साथ 280 पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है. साथ ही साथ पुलिस विभाग में उच्च अधिकारियों से भी सम्मान मिला.”

माने ने आगे कहा, “एक पुलिस अधिकारी होने के नाते देश के नागरिकों के जीवन की रक्षा करना मेरा कर्तव्य था लेकिन दुर्भाग्य से और अनजाने में मैंने कुछ गलतियां की हैं.” उन्होंने आगे कहा, “इन गलतियों का पश्चाताप करने और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए, मैंने मामले की पूरी परिस्थितियों और तथ्यों का पूरी तरह से और सच्चाई से खुलासा करने का फैसला किया है.”

क्या है मामला?

एनआईए के अनुसार, माने ठाणे के एक व्यवसायी मनसुख हिरन की हत्या की साजिश का हिस्सा था. बताया जाता है कि 25 फरवरी, 2021 को मुकेश अंबानी के घर ‘एंटीलिया’ के पास खड़ी विस्फोटकों से भरे वाहन का मालिक भी हिरन था. बाद में उसी साल 5 मार्च को ठाणे के एक नाले में संदिग्ध हालत में उसकी लाश भी मिली थी.

ये भी पढ़ें: Antilia Case: ATS रिपोर्ट में खुलासा, BDDS ने कहा- स्कॉर्पियों की जांच के दौरान सचिन वाझे दे रहे थे दखल

#Antilia #Bomb #Scare #Case #Suspended #Policeman #Seeks #Apology #Mistake

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button