बिज़नेस

Anand Mahindra Tweet Mahindra Says Never Ever Bet Against India | Anand Mahindra: क्यों आया आनंद महिंद्रा को गुस्सा, बोले


Anand Mahindra Tweet : देश के बड़े बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा (Businessman Anand Mahindra) ने भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) पर सवाल उठाने वाली विदेशी मीडिया पर जमकर गुस्सा निकाला है. मालूम हो कि भारतीय शेयर बाजार (Stock Markets) में कुछ दिनों से काफी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. इसे लेकर विदेशी मीडिया में भारतीय अर्थव्यवस्था की ग्रोथ पर कई तरह की बातें कही जा रही है. इसे देखकर महिंद्रा ने अपनी नाराजगी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर व्यक्त की है. जानिए उन्होंने इस बारे में क्या पोस्ट किया है.

भारत के खिलाफ शर्त मत लगाना

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन (Mahindra Group Chairman) आनंद महिंद्रा ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर लिखा है कहा कि, “नेवर, एवर बेट फॉर इंडिया” यानी भारत के खिलाफ शर्त मत लगाना. उनकी यह टिप्पणी वैश्विक मीडिया द्वारा लगाए जा रहे अनुमान को लेकर आई है. इसमें कहा जा रहा है, कि क्या उभरती चुनौतियां वैश्विक आर्थिक शक्ति बनने की भारत की महत्वाकांक्षा को विफल कर देंगी. 

हम लगातार आगे बढ़ते रहे. 

paisa reels

आनंद महिंद्रा ने कहा, “अतीत में भूकंप, सूखा, मंदी, युद्ध, आतंकवादी हमलों का सामना करने के बावजूद हम लगातार आगे बढ़ते रहे. मैं बस इतना ही कहूंगा कि कभी भी भारत के खिलाफ शर्त लगाने की भूल मत करना. उन्होंने कहा कि, देश के विकास और व्यापार में अपार संभावनाएं हैं. भारत व्यापारिक क्षेत्र में मौजूदा चुनौतियों से बाहर निकलने और ग्लोबल इकोनॉमिक पावर बनने की क्षमता रखता है.

एक नई पहल की शुरू

महिंद्रा ने देशभर में लघु और मध्यम उद्योगों (MSME) के विकास के लिए निवेश और फंडिंग में मदद करने के लिए एक नई पहल शुरू करने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि, “मैं 10 करोड़ रुपये के कोष के साथ एक पहल #EnterpRISEBharat बना रहा हूं. उन्होंने कि यह योग्य सूक्ष्म उद्यमों में से प्रत्येक में 25 लाख रुपये तक का निवेश करेगा. 

ये भी पढ़ें- Property Updates: नोएडा में इस साल रेसीडेंशियल प्रोजेक्ट शुरू करेगा ये ग्रुप, जानिए कितना मिला इंवेस्टमेंट


#Anand #Mahindra #Tweet #Mahindra #Bet #India #Anand #Mahindra #कय #आय #आनद #महदर #क #गसस #बल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button