Amrita Rao first choice for Krrish Not Priyanka Chopra Vivah Actress left movie unfortunately due to Hrithik Roshan strange reason

नई दिल्ली: फिल्म ‘कृष’ (Krrish) के गानों, एक्शन और ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा के बीच क्यूट लव स्टोरी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. फिल्म ने इन्हीं खासियतों की वजह से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था, हालांकि जब फिल्म के बनने की कहानी के बारे में पता चला तो कई हैरान करने वाले खुलासे हुए. दिलचस्प बात है कि राकेश रोशन जब ‘कृष’ के लिए एक्ट्रेस की तलाश कर रहे थे, तब उनके जेहन में अमृता राव का नाम था जो ‘मैं हूं ना’ से लोकप्रिय हो गई थीं.
ऋतिक रोशन और अमृता राव का फोटोशूट हुआ, लेकिन उनमें वह केमिस्ट्री नजर नहीं आ रही थी जो फिल्म में दिखनी चाहिए. अमृता को आखिर में फिल्म से हटना पड़ा. एक्ट्रेस ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक पुराने इंटरव्यू में बताया था, ‘मैंने ऋतिक के साथ एक फोटोशूट किया, पर अफसोस हमारे बीच केमिस्ट्री नजर नहीं आ रही थी. दरअसल, मैं उनसे कद में काफी छोटी नजर आ रही थी. फिल्म का हिस्सा न बन पाने का दुख नहीं है. भाग्य में जिसके जो चीज होती है, वह उसे मिलती है.’
अमृता राव रही हैं रोशन परिवार की फेवरेट
अमृता राव ने इंटरव्यू में आगे कहा, ‘मैं लकी हूं कि राकेश रोशन और ऋतिक रोशन ने मेरी सभी फिल्मों को लाइक किया. मैं उनकी फैमिली की फेवरेट हूं. यह फैमिली हिट पर हिट देने के लिए मशहूर है.’ एक्ट्रेस ने ‘मैं हूं ना’ के अलावा ‘विवाह’, ‘इश्क विश्क’ जैसी यादगार फिल्मों में काम किया था. शाहिद कपूर के साथ अमृता की केमिस्ट्री को दर्शकों ने सबसे ज्यादा पसंद किया. 41 साल की अमृता राव अब फिल्मों में सक्रिय नहीं हैं, हालांकि वे पति आरजे अनमोल के साथ यूट्यूब चैनल चलाती हैं. उनका एक बेटा भी है, जिनका नाम वीर है.
‘कृष 4’ की जल्द शुरू होगी शूटिंग
रोशन परिवार अब ‘कृष’ फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म ‘कृष 4’ पर काम कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ऋतिक रोशन ने कुछ दिनों पहले स्पष्ट किया था कि ‘कृष 4’ को बनाने की योजना है, जिसकी शूटिंग जल्द शुरू होगी. ‘कोई मिल गया’ इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म थी, जिसे राकेश रोशन ने डायरेक्ट किया था. फिर ‘कृष’ ने 2006 में दस्तक दी, जिसमें प्रियंका चोपड़ा थीं. ‘कृष 3’ में कंगना रनौत, विवेक ओबेरॉय जैसे सितारे थे जो 2013 में रिलीज हुई थी. 49 साल के ऋतिक रोशन पिछली बार ‘विक्रम वेधा’ में नजर आए थे. वे अगली बार दीपिका पादुकोण के साथ ‘फाइटर’ में दिखाई देंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amrita rao, Hrithik Roshan, Priyanka Chopra
FIRST PUBLISHED : February 11, 2023, 19:34 IST
#Amrita #Rao #choice #Krrish #Priyanka #Chopra #Vivah #Actress #left #movie #due #Hrithik #Roshan #strange #reason