दुनिया

America Weather Northeast US Seizes In Record Low Temperatures Powerful Cold Winds Hampshire


Northeast US Record Low Temperatures: अमेरिका (America) के कई हिस्सों में भीषण ठंड (Severe Cold) पड़ रही है. देश के कई राज्यों में हाड़ कंपाने वाली सर्दी से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. बेहद ही ठंडी और तेज हवा चलने की वजह से लोगों का घर से बाहर निकला भी मुश्किल हो गया है. ठंडे तापमान और शक्तिशाली हवाओं की खतरनाक उपस्थिति ने शनिवार को उत्तरपूर्वी अमेरिका वाले इलाके को काफी अधिक प्रभावित किया है.

न्यू हैम्पशायर (New Hampshire) के माउंट वॉशिंगटन (Mount Washington) में शनिवार को पारा माइनस 108 डिग्री फारेनहाइट तक पहुंच गया. लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

अमेरिका में हाड़ कंपाने वाली ठंड

बेहद ही कम तापमान और ताकतवर हवाओं के चलने के रिकॉर्ड ने पूर्वोत्तर अमेरिका बुरी तरह से प्रभावित किया है. न्यू हैम्पशायर के माउंट वॉशिंगटन में रात भर तेज हवा और खून जमाने वाली ठंड दर्ज की गई. शनिवार को यहां माइनस 108 डिग्री फ़ारेनहाइट (-78 डिग्री सेल्सियस) पारा दर्ज किया गया, जो संयुक्त राज्य अमेरिका में अब तक का सबसे कम तापमान था.

160 किमी की रफ्तार से चल रही ठंडी हवा

माउंट वॉशिंगटन ऑब्जर्वेटरी के मुताबिक 100 मील प्रति घंटे (160 km/h) की रफ्तार से हवा चल रही थी. तेज गति के साथ हवा का तापमान (Air Temperature) माइनस 47 डिग्री फारेनहाइट तक पहुंच गया. हैम्पडेन डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी ने एक बयान में कहा कि तेज हवा की वजह से साउथविक, मैसाचुसेट्स में एक कार पर एक पेड़ गिर गया, जिससे एक बच्चे की जान चली गई. इस हादसे में ड्राइवर भी बुरी तरह से जख्मी हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बेघर लोगों को ठंड से बचाने की पहल

बेहद ही अधिक ठंड की वजह से बोस्टन (Boston) समेत कई जगहों पर स्कूलों को बंद कर दिया गया. कई शहरों के निवासियों की सहायता के लिए इमरजेंसी उपाय किए जा रहे हैं. बेघर लोगों को भीषण ठंड से बचाने के लिए वार्मिंग केंद्र खोले जा रहे हैं. लोगों को घरों से न निकलने की चेतावनी भी दी जा रही है. मैसाचुसेट्स की गवर्नर मौरा हेली ने शहर के मुख्य रेल टर्मिनल साउथ स्टेशन को आपातकालीन आश्रय (Emergency Shelter) के रूप में काम करने के लिए रात भर खुला रखने का आदेश दिया. 

ये भी पढ़ें: अमेरिका ने मार गिराया चीन का जासूसी बैलून, F-22 फाइटर जेट से दागी मिसाइल, बाइडेन ने पेंटागन को दी बधाई

#America #Weather #Northeast #Seizes #Record #Temperatures #Powerful #Cold #Winds #Hampshire

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button