बिज़नेस

Share Market News: छुट्टी से होने वाली है सप्ताह की शुरुआत, सोमवार को बंद रहेगा शेयर बाजार



<p>घरेलू शेयर बाजार में इस महीने एक और छुट्टी पड़ने वाली है. अगले सप्ताह के पहले दिन सोमवार (27 नवंबर) को गुरु नानक जयंती के मौके पर घरेलू शेयर बाजार बंद रहेगा. इस मौके पर बीएसई और एनएसई समेत सभी प्रमुख बाजार बंद रहने वाले हैं.</p>
<h3>इन बाजारों में रहेगा अवकाश</h3>
<p>दोनों प्रमुख घरेलू शेयर बाजारों बीएसई और एनएसई पर सोमवार को इक्विटी सेगमेंट, डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट समेत सभी सेगमेंट में कारोबार नहीं होगा. गुरु नानक जयंती के मौके पर कमॉडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स मॉर्निंग सेशन में बंद रहेगा. एमसीएक्स पर शाम के सेशन में 5 बजे से 11:30 बजे तक कारोबार होगा. वहीं एनसीडीईएक्स दोनों सेशन के लिए बंद रहने वाला है.</p>
<h3>नवंबर में बाजार की दूसरी छुट्टी</h3>
<p>यह नवंबर महीने में भारतीय शेयर बाजार की दूसरी छुट्टी है. इससे पहले 14 नवंबर को दिवाली बलि प्रतिपदा के मौके पर भी घरेलू शेयर बाजार बंद रहा था. इस साल घरेलू बाजार में कैलेंडर के अनुसार 15 छुट्टियां पड़ी हैं, जो पिछले साल यानी 2022 की तुलना में 2 ज्यादा हैं. 2023 के दौरान <a title="महाशिवरात्रि" href="https://www.abplive.com/topic/mahashivratri-2023" data-type="interlinkingkeywords">महाशिवरात्रि</a>, ईद-उल-फितर, मुर्हरम और दिवाली जैसे त्योहार शनिवार या रविवार को पड़े हैं.</p>
<h3>इस साल इतने फायदे में बाजार</h3>
<p>घरेलू बाजार की बात करें तो <a title="साल 2023" href="https://www.abplive.com/topic/new-year-2023" data-type="interlinkingkeywords">साल 2023</a> अच्छा साबित हुआ है. इस साल अब तक के हिसाब से सेंसेक्स करीब 8 फीसदी के फायदे में है, जबकि निफ्टी में करीब 9 फीसदी की तेजी आई है. पूरे साल के दौरान बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ने लगातार अपना ऐतिहासिक उच्च स्तर बनाया. हालांकि अभी दोनों प्रमुख सूचकांक अपने उच्च स्तर से कुछ लुढ़के हुए हैं.</p>
<h3>साप्ताहिक आधार पर आई तेजी</h3>
<p>इस सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार 24 नवंबर को सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार दूसरे दिन गिरावट आई थी. सेंसेक्स शुक्रवार को करीब 50 अंक गिरकर 65,970.4 अंक पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी मामूली 7 अंक फिसलकर 19,794.70 अंक पर रहा था. पूरे सप्ताह के हिसाब से दोनों सूचकांक हल्के फायदे में रहे थे.</p>
<p><strong>खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆</strong><br /><strong>*T&amp;C Apply</strong><br /><strong><a href="https://bit.ly/ekbabplbanhin">https://bit.ly/ekbabplbanhin</a></strong></p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="वारेन बफे को महंगा पड़ा इस भारतीय शेयर का सौदा, पहले निवेश पर हुआ इतना तगड़ा नुकसान" href="https://www.abplive.com/business/warren-buffet-looses-his-first-bet-on-any-indian-stock-sold-total-stake-with-loss-of-crores-2545151" target="_blank" rel="noopener">वारेन बफे को महंगा पड़ा इस भारतीय शेयर का सौदा, पहले निवेश पर हुआ इतना तगड़ा नुकसान</a></strong></p>
#Share #Market #News #छटट #स #हन #वल #ह #सपतह #क #शरआत #समवर #क #बद #रहग #शयर #बजर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button