बिज़नेस

Alia Bhatt Mother In Law Neetu Kapoor Puchases 17 Crore Rupees Apartment In Mumbai BKC


Alia Bhatt-Neetu Kapoor Buys Apartment: मुंबई (Mumbai) के बांद्रा ( Bandra) में आलिया भट्ट ( Alia Bhatt) के 37 करोड़ रुपये के लग्जूरियस फ्लैट खरीदने के कुछ दिनों बाद ही उनकी सास अपने दौर की मशहूर एक्सट्रेस नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने मुंबई के ब्रांद्रा-कुर्ला कॉप्लेक्स (Bandra-Kurla Complex ) में  17.4 करोड़ रुपये में अपार्टमेंट खरीदा है. रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक नीतू कपूर ने इस प्रॉपर्टी को खऱीदने के लिए 1.04 करोड़ रुपये स्टॉप ड्यूटी का भुगतान किया है. 10 मई 2023 को प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री हो चुकी है. 

नीतू कपूर में जिस प्रॉपर्टी को खरीदा है वो सनटेक रिएलटी के Signia Isle में मौजूदा है. Signia Isle 19 मंजिला बिल्डिंग है और नीतू कपूर मे सातवीं मंजिल पर ये अपार्टमेंट खरीदा है. 3387 वर्ग फुट एरिया में ये अपार्टमेंट है और इसके साथ तीन पार्किंग स्पेस अपार्टमेंट के साथ मिला है. ये प्रॉपर्टी सोफीटेल होटल के ठीक सामने है. 

कुछ ही दिनों पहले आलिया भट्ट ने भी बांद्रा के पॉश पाली हिल इलाके में 2497 वर्ग फुट साइज का अपार्टमेंट खरीदा है. 37.80 करोड़ रुपये में आलिया ने ये अपार्टमेंट खरीदा और ये कपूर बांग्ला के नजदीक ही है. पाली हिल में नरगिस दत्त रोड पर एरियल व्यू कॉपरोटिव हाउसिंग सोसाइटी में छठी मंजिल पर आलिया का अपार्टमेंट है जो उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस इटर्नल सनसाइन प्रोडक्शंस के नाम पर 10 अप्रैल को रजिस्ट्री कराई है. इस अपार्टमेंट के साथ दो पार्किंग स्पेस है. 

आलिया ने इस प्रॉपर्टी को खरीदने के लिए 2.26 करोड़ रुपये की स्टॉप्म ड्यूटी का भुगतान किया है. आलिया भट्ट ने ये प्रॉपर्टी गोल्ड स्ट्रीट मर्केंटाइल कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर फूषण मेहता से खरीदा है. उसी दिन आलिया ने जुहू में दूसरी मंजिल पर स्थित अपने फ्लैट को अपनी 35 वर्ष की बहन शाहीन को गिफ्ट डीड के जरिए ट्रांसफर किया था.  कोरोना काल के बाद से स्टॉम्प ड्यूटी में कमी के बाद कई फिल्मी सितारों को महंगी प्रॉपर्टी में निवेश करते हुए देखा गया है. 

paisa reels

ये भी पढ़ें 

Hinduja Group: महारानी एलिजाबेथ के घर भोज में अपना भोजन लेकर जाते थे श्रीचंद हिंदुजा, अब कौन संभालेगा 14 बिलियन डॉलर का साम्राज्य!

#Alia #Bhatt #Mother #Law #Neetu #Kapoor #Puchases #Crore #Rupees #Apartment #Mumbai #BKC

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button