Aishwarya Rai never had crush on Abhishek Bachchan ponniyin selvan movie Actress surprising disclosure

नई दिल्ली: ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) अभिषेक बच्चन के साथ फिल्में करते हुए उन्हें बड़े अच्छे से समझ गई थीं. एक्टर ऐश्वर्या पर पूरी तरह फिदा थे. आखिर में, एक्टर ने दुनिया की सबसे सुंदर लड़की को प्रपोज किया और दोनों 2007 में बड़े रॉयल तरीके से शादी के बंधन में बंध गए. वे आज बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर कपल हैं, पर ऐश्वर्या राय ने 2016 में एक टॉक शो में यह कह कर हैरान कर दिया था कि अभिषेक बच्चन पर उनका कभी क्रश नहीं रहा.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जब ऐश्वर्या से एक बातचीत में पूछा गया कि क्या उन्हें अपने से छोटे या अभिषेक बच्चन पर क्रश रहा है, तो एक्ट्रेस ने तपाक से जवाब दिया कि मेरी शादी हो गई है और मेरे हसबैंड मुझसे उम्र में छोटे हैं, पर वे मेरे कभी क्रश नहीं थे, हमारे बीच दोस्ती थी. शादी के बाद भी, मुझे ऐसा कुछ नहीं लगा. स्कूल या कॉलेज में भी अपने से छोटे किसी लड़के पर क्रश नहीं आया.’
ऐश्वर्या राय जब बॉबी देओल के साथ फिल्म ‘और प्यार हो गया’ की शूटिंग करने स्विट्जरलैंड गई थीं, तब पहली बार अभिषेक से उनकी नजरें टकराई थीं. मुलाकात के बाद अभिषेक को ऐश्वर्या राय पर क्रश आ गया था. फिर, वे दूसरी बार ‘ढाई अक्षर प्रेम के’ एक फोटोशूट के लिए मिले थे. धीरे-धीरे दोनों को एक-दूसरे का साथ भाने लगा और दोस्ती प्यार में बदल गई. आज कपल की प्यारी सी बेटी आराध्या हैं. एक्ट्रेस ने हफ्ते भर पहले अभिषेक बच्चन की तस्वीर शेयर करके उनके बर्थडे पर प्यार जताया था. फोटो के साथ दिए कैप्शन में लिखा था, ‘जन्मदिन का प्यार…आज और हमेशा बेबी.’ एक्टर ने 5 फरवरी को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया था.
47 साल के अभिषेक बच्चन की अक्सर उनके पिता अमिताभ बच्चन से तुलना होती है. एक्टर इन चीजों से बेपरवाह अपने काम पर ध्यान देते हैं. वे अगली बार फिल्म ‘भोला’ में दिलचस्प रोल निभाते नजर आएंगे, वहीं 49 साल की ऐश्वर्या ‘पोन्नियिन सेल्वन’ फिल्म के पार्ट 2 में जल्द नजर आएंगी, जिसे 28 अप्रैल 2023 को रिलीज करने की योजना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Abhishek bachchan, Aishwarya rai
FIRST PUBLISHED : February 14, 2023, 23:43 IST
#Aishwarya #Rai #crush #Abhishek #Bachchan #ponniyin #selvan #movie #Actress #surprising #disclosure