Air India FlyAISale Book Flight 49 Domestic Destinations In India

Air India Sale 2023: अगर आपने अभी तक हवाई यात्रा नहीं की है, या आप जब भी प्लान बनाते हैं और महंगे टिकटों के चलते यात्रा नहीं कर पाए हैं, तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. देश में गणतंत्र दिवस (Republic Day) आने वाला है और इसके चलते कई कंपनियां अपने ऑफर लेकर आ रही हैं. इसे लेकर विमानन सेवा एयर इंडिया (Air India) ने अपने देशवासियों के लिए धमाकेदार ऑफर पेश किया है. इस सेल में आपको भारत के 49 से अधिक शहरों में हवाई यात्रा करने की सुविधा मिलने जा रही है. जिससे आप अपनी पसंद के अनुसार घूमने का प्लान भी बना सकते हैं. कंपनी से सिर्फ 1705 रुपये की शुरुआती कीमत पर हवाई सफर करने का मौका मिल रहा है, जानें क्या है ऑफर…
घरेलू नेटवर्क पर मिलगा ऑफर
देश में गणतंत्र दिवस के मौके पर कई तरह की कंपनियां अपना ऑफर पेश करती हैं. एयर इंडिया ने 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर अपनी घरेलू उड़ान की टिकटों पर ऑफर दिया है. इसी मौके पर एयर इंडिया ने एक ऑफर पेश किया है और कम कीमतों में फ्लाइट्स टिकट देने की सुविधा दी है.
एयर इंडिया ने क्या कहा
#FlyAI: It’s time to plan your vacation with the #FlyAISale! Book your flights to 49+ domestic destinations at all-inclusive fares starting from Rs. 1705!
Book now: https://t.co/8qb1U3643B
![]()
Terms and conditions apply.#NonStopFlights #NonStopExperiences
— Air India (@airindiain) January 21, 2023
एयर इंडिया ने इसकी जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है. एयर इंडिया ने लिखा है कि, ये रियायती टिकट इकोनॉमी क्लास में उपलब्ध होंगे और 1 फरवरी से 30 सितंबर तक भारत में घरेलू नेटवर्क पर यात्रा के लिए लागू होंगे. कीमत 1705 रुपये से कम एक तरफा किराए से शुरू होंगे और 49 से अधिक घरेलू गंतव्यों पर लोगों को इस ऑफर के तहत छूट दी जाएगी.
बुकिंग में कुछ ही घंटे बाकी
एयर इंडिया ने यह ऑफर 23 जनवरी तक बुकिंग के लिए पेश किया है यानि कुछ ही घंटे बाकी है. इस ऑफर के तहत 23 जनवरी तक टिकट की बुकिंग की जा सकती है और कम कीमतों में यात्रा के लिए टिकट बुक हो सकती है. इस ऑफर के तहत टिकट एयरलाइन के अधिकृत ट्रैवल एजेंटों सहित सभी एयर इंडिया बुकिंग प्लेटफॉर्म (Air India Booking Platform) पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. कंपनी से इस ऑफर में कम दाम पर लोगों को घरेलू उड़ान के लिए टिकट दी जा रही है. एयर इंडिया एयरलाइन के अनुसार, यह सेल वेबसाइट, मोबाइल ऐप के साथ एयर इंडिया के सभी सिटी ऑफिस, एयरपोर्ट ऑफिस, ट्रैवल एजेंट के जरिए बुक करवा सकते है इसके अलावा, किराए पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर मिलेगा.
इन घरेलू रूट पर मिलेगा ऑफर
ये ऑफर आपको देश के 49 से अधिक शहरों में हवाई यात्रा करने के लिए दिए जा रहे है. एयरइंडिया से 2000 रुपया से कम में हवाई सफर का आंनद ले सकते है. जिसमें प्रमुख शहरों की यात्रा के लिए टिकट के दाम इस प्रकार है…
कहां से कहा तक | कीमत (रुपये) |
दिल्ली से मुंबई | 5,075 |
दिल्ली से उदयपुर | 3,680 |
दिल्ली से गोवा | 5,656 |
दिल्ली से पोर्ट ब्लेयर | 8,690 |
दिल्ली से श्रीनगर | 3,730 |
चेन्नई से दिल्ली | 5,895 |
बेंगलुरु से मुंबई | 2,319 |
अहमदाबाद से मुंबई | 1,806 |
गोवा से मुंबई | 2,830 |
दीमापुर से गुवाहाटी | 1,783 |
ये भी पढ़ें
#Air #India #FlyAISale #Book #Flight #Domestic #Destinations #India