Air India Express Flight Going To Calicut Caught Fire Returned To Abu Dhabi Airport Passengers Safe

Air India Express Plane Catches Fire: अबू धाबी से कालीकट जा रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान के बाएं इंजन में शुक्रवार (3 फरवरी) की सुबह उड़ान के दौरान आग लग गई. इसकी सूचना जैसे ही पायलट को मिली तो फ्लाइट को वापस हवाई अड्डे पर लैंड करवाया गया. जानकारी के मुताबिक, फ्लाइट के एक इंजन में अचानक आग लग गई थी और पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए प्लेन को दोबारा अबू धाबी एयरपोर्ट पर लैंड करवाया और सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार दिया गया.
एयर इंडिया एक्सप्रेस के मुताबिक, एयरक्राफ्ट B737-800 के इंजन में आग लगी थी. उड़ाने के दौरान ही फ्लाइट को वापस लौटने का निर्देश दिया गया. डीजीसीए ने भी मामले का संज्ञान लिया है. बता दें कि फ्लाइट के इंजन में आग लगने की घटनाएं पहले भी कई बार हो चुकी हैं.
एयर इंडिया एक्सप्रेस के इंजन में लगी थी आग
पिछले साल 14 सितंबर को भी ऐसी ही एक घटना हुई थी. मस्कट हवाई अड्डे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक इंजन से धुआं निकलते हुए देखा गया था. एयरलाइन के मुताबिक, चालक दल के छह सदस्यों के साथ विमान में 141 यात्री और चार बच्चे सवार थे. डीजीसीए ने इस घटना की जांच के आदेश दिए थे.
ओमान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने एक बयान में कहा, ‘विमान के उड़ान भरने से पहले विमान में खराबी आ गई थी और इसके एक इंजन में आग लग गई थी, जिस वजह से यात्रियों को तत्काल प्रभाव से निकाला गया.’
DGCA ने कही कार्रवाई की बात
इस पूरी घटना पर डीजीसीए (DGCA) के महानिदेशक अरुण कुमार ने कहा, ‘हम जांच करेंगे और उचित कार्रवाई करेंगे.’ वहीं एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा कि मामले की जांच नियामक अधिकारियों और एयरलाइन के उड़ान सुरक्षा विभाग द्वारा भी की जा रही है.
ये भी पढ़ें- ‘सवर्ण हिंदू भी विदेश से…’, RSS नेता के बयान पर सपा नेता एसटी हसन का पलटवार, शूद्रों और दलितों का भी किया जिक्र
#Air #India #Express #Flight #Calicut #Caught #Fire #Returned #Abu #Dhabi #Airport #Passengers #Safe