भारत

ADR Report National Parties Donation Congress Donation BJP Donation AITC BSP | ADR Report: बीजेपी को 2021-22 में 614 करोड़ रुपये, कांग्रेस को महज इतने करोड़ मिला चंदा


Association for Democratic Reforms Report: चुनाव सुधारों के लिए काम करने वाली संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (ADR) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 2021-22 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 614 करोड़ रुपये, जबकि कांग्रेस को 95 करोड़ रुपये चंदा मिला है. एडीआर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2021-22 के लिए राष्ट्रीय राजनीतिक दलों ने 7,141 चंदों से (20,000 रुपये से अधिक) प्राप्त कुल चंदा 780.774 करोड़ रुपये घोषित किया है.

बीजेपी को सबसे ज्यादा चंदा
रिपोर्ट में कहा गया है, “बीजेपी ने 4,957 चंदों से कुल 614.63 करोड़ रुपये प्राप्त होने की घोषणा की है, बीजेपी के बाद कांग्रेस दूसरे नंबर पर है. कांग्रेस ने 1,255 चंदों से 95.46 करोड़ रुपये मिलने की घोषणा की है. बीजेपी ने जो चंदा घोषित घोषित किया है वो इस अवधि के लिए कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPIM), एनपीईपी, तृणमूल कांग्रेस के घोषित कुल चंदे से तीन गुना ज्यादा है.”

एडीआर ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने घोषणा की है कि उसे 2021-22 के दौरान 20,000 रुपये से अधिक का कोई चंदा नहीं मिला है. हालांकि, बसपा पिछले 16 सालों से ऐसी घोषणा करती रही है.

कांग्रेस को महज 95.46 करोड़ का चंदा 
राष्ट्रीय दलों के लिए कुल चंदा 2021-22 के दौरान 187.03 करोड़ रुपये बढ़ गया, जो 2020-21 से 31.50 प्रतिशत ज्यादा है. बीजेपी को चंदा 2020-21 के 477.55 करोड़ रुपये से बढ़कर 2021-22 में 614.63 करोड़ रुपये हो गया है. यह एक साल में 28.71 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी है. जबकि कांग्रेस का चंदा वित्त वर्ष 2020-21 के 74.52 करोड़ रुपये से बढ़ कर 2021-22 के दौरान 95.46 करोड़ रुपये हो गया. यह 28.09 प्रतिशत की बढ़ोतरी है.

माकपा-एनसीपी के चंदे में कमी
वहीं, माकपा और एनसीपी ने 2020-21 की तुलना में 2021-22 में चंदे की रकम क्रमश: 22.06 प्रतिशत (2.85 करोड़ रुपये) और 40.50 प्रतिशत (24.10 लाख रुपये) कम प्राप्त होने की घोषणा की है. बता दें कि राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग को जो रिपोर्ट सौंपी है, उनकी चंदा रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है.

बीजेपी को सात गुना ज्यादा धन मिला
एडीआर के मुताबिक, बीजेपी को 2021-22 में कॉर्पोरेट/व्यावसायिक क्षेत्रों से 548.81 करोड़ रुपये का सबसे ज्यादा चंदा मिला है. यह सभी राष्ट्रीय दलों द्वारा घोषित कॉर्पोरेट दान की कुल राशि से से सात गुना ज्यादा है. वहीं, कांग्रेस को 2021-22 के दौरान कॉर्पोरेट/व्यावसायिक क्षेत्रों से 170 दान के माध्यम से कुल 54.57 करोड़ रुपये चंदा मिला है. वहीं, 1085 व्यक्तिगत दानदाताओं के माध्यम से 40.89 करोड़ रुपये मिले हैं.

बीजेपी और कांग्रेस को मिले चंदे में 353 करोड़ रुपये प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट ने दिया है जो अधिकतम राशि पाने वाले दलों को शीर्ष चंदा देने वाला है. रिपोर्ट में कहा गया है कि नुवोको विस्टाज कॉरपोरेशन लिमिटेड ने कांग्रेस को 15 करोड़ रुपये का चंदा दिया है. 

यह भी पढ़ें: Air India-Boeing Deal: अमेरिका से 220 बोइंग विमान खरीदेगी एअर इंडिया, राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बताया ऐतिहासिक

#ADR #Report #National #Parties #Donation #Congress #Donation #BJP #Donation #AITC #BSP #ADR #Report #बजप #क #म #करड #रपय #कगरस #क #महज #इतन #करड #मल #चद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button