Aditya Roy Kapur Calm on the night manager screening female fan grabs actor for forced Kiss netizens reacts

मुंबई. आदित्य रॉय कपूर बॉलीवुड के सबसे यंग और एक्टर्स में से एक हैं. वह अपनी पर्सनैलिटी और स्माइल से करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बनाते हैं. उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग हैं और फैं उनकी एक्टिंग स्किल्स और डाउन टू अर्थ होने की वजह से उनकी तारीफें करते हैं. आदित्य को अपनी सादगी और सहजता के लिए कई बार कुछ नेगेटिव परिणाम भी झेलने पड़ते हैं. ऐसा ही कुछ हाल में उनके साथ हुआ, जब एक महिला फैन उन्हें जबरदस्ती किस करने की कोशिश करते हुए दिखाई दी और वह उन्होंने ऐसा करने स मना करते दिखे.
ये मामला आदित्य रॉय कपूर की अपकमिंग सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ की स्क्रीनिंग के दौरान का है. फिल्म में अनिल कपूर भी लीड रोल में हैं और यह एक स्पाई-थ्रिलर सीरीज है. 15 फरवरी को आदित्य ने इस सीरीज की स्क्रीनिंग में हिस्सा लिया था. स्कीनिंग के मौके पर आदित्य ने अपने कैजुअल लुक से लोगों का दिल जीत लिया. उन्हें नीले रंग के पैंटसूट में देखा गया, जिसे उन्होंने एक सफेद शर्ट के साथ पेयर किया.

आदित्य रॉय को गले लगाने की कोशिश करती महिला फैन. (फोटो साभारः Instagram)
आदित्य चोपड़ा ने अपने लुक को ब्लैक फॉर्मल शूज से कंप्लीट किया. आदित्य इसमें डैपर लग रहे थे. हालांकि, स्क्रीनिंग के दौरान उन्हें एक फैन के साथ असहज स्थिति का सामना करना पड़ा और उसी का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि 2 महिला आदित्य के करीब खड़ी है और एक सिनेमाहॉल के बाहर उनके साथ तस्वीरें क्लिक करवा रही हैं.

आदित्य रॉय कपूर को किस करने की कोशिश करते हुए. (फोटो साभारः Instagram)
तभी एक महिला आदित्य के हाथों को चूमने लगीं. दूसरी महिला भी उनसे हाथ मिलाते-मिलात उनके हाथ चुमने लगीं. दोनों महिला बारी-बारी आदित्य से गले मिलीं. फिर दोनों साथ में फोटो के लिए पोज भी दिए. महिला ने अचानक से आदित्य के गाल पर किस करने की कोशिश की. लेकिन आदित्य पीछे हट गए हैं. इस पर महिला का कोई असर नहीं हुआ.
महिला ने एक बार फिर आदित्य को जबरदस्ती किस करने की कोशिश की. इस पूरे मामले में आदित्य रॉय कपूर ने कूल दिखे. उन्होंने मुस्कान के साथ महिला फैंस को हैंडल किया. सोशल मीडिया पर आदित्य की इस व्यवहार की तारीफ हो रही हैं. वहीं, कुछ लोगों ने महिलाओं पर आदित्य का शोषण करने का आरोप लगाया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aditya Roy Kapur
FIRST PUBLISHED : February 17, 2023, 07:39 IST
#Aditya #Roy #Kapur #Calm #night #manager #screening #female #fan #grabs #actor #forced #Kiss #netizens #reacts