मनोरंजन

Aditya chopra ran on track before kajol for shooting iconic scene in shahrukh khan dilwale dulhania le jayenge read behind the scenes stories


मुंबई. बॉलीवुड लेजेंड डायरेक्टर यश चोपड़ा के बेटे आदित्य चोपड़ा ने अपनी पहली ही फिल्म से तहलका मचा दिया था. साल 1995 में आई ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ फिल्म पूरे 90 के दशक की सबसे हिट फिल्म रही. महज 4 करोड़ रुपये से बनी इस फिल्म ने 89 करोड़ रुपये भारत में कमाए थे. विदेशों में इसकी कमाई 13 करोड़ रुपये हुई थी. इस फिल्म के गाने, डायलॉग्स और सीन आज भी याद किए जाते हैं. ‘मराठा मंदिर’ थियेटर में 27 सालों से चल रही है.

फिल्म का आइकॉनिक डायलॉग ‘जा सिमरन जा… जी ले अपनी जिंदगी..’ पर खूब तालियां बजती हैं. लेकिन तेज धूप, रेलवे का ट्रैक और धक धक की आवाज में हर 20 मिनट पर एक दौड़ लगाना काजोल के लिए आसान नहीं रहा. Huffington Post को दिए एक इंटरव्यू में काजोल बताती हैं, ‘ट्रेन का सीन करना आसान नहीं था. इस सीन के लिए हमें 10 से ज्यादा रीटेक करने पड़े. तेज धूप में रेलवे ट्रेक पर हर 20 मिनट में भागना मुश्किलों भरा रहा, साथ ही हमें एक्सप्रेशन पर भी ध्यान देना पड़ता है. मेरे बाल पूरे ट्रेन की हवा से बिखर जाया करते थे.’ इस फिल्म के दौरान काजोल भी एक्टिंग निखार रहीं थीं.

काजोल को सिखाया था शर्माना

फिल्म की शूटिंग के दौरान बिहाइंड द सीन में काजोल को कोरियोग्राफर सरोज खान शर्माना सिखाती हैं. ट्रेन वाले सीन के लिए भी काजोल को पहले डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा ने खुद भागकर डैमो दिया था. इसके बाद काजोल ने इसी अंदाज में एक्ट किया है. फिल्म की शूटिंग के दौरान किसी को अंदाजा भी नहीं था कि पूरे देशक की सबसे हिट फिल्म बन रही है. फिल्म का क्लाइमेक्स तीन दिनों तक मुंबई के आप्टा रेलवे स्टेशन पर शूट हुआ था.

Marie Claire के दिए इंटरव्यू में काजोल बताती हैं, ‘फिल्म की शूटिंग स्टेशन पर तीन दिनों तक चलती रही. मैं लगातार तीनों दिन से रो रही थी. मेरी आंखें लाल हो हल्की भारी हो गईं थीं. मैंने एक हैवी आउटफिट (लंहगा) पहना हुआ था.’ शाहरुख खान ने इसी इंटरव्यू में बताया कि ‘मुझे नहीं पता था कि ये फिल्म का परिणाम इतना शानदार होगा. इस सीन के समय मुझे अंदाजा नहीं था कि फैन्स इसे इतना प्यार देंगे. मैं उस समय सिमरन का हाथ थामने से ज्यादा फिल्म में बंदूक थामना पसंद करता.’

शाहरुख खान नहीं हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज थे पहली पसंद
आदित्य चोपड़ा ने अपनी पहली फिल्म बनाने से पहले पिता के साथ कई फिल्मों में असिस्ट किया था. इसके बाद बारिकियां सीखकर अपनी पहली फिल्म की जबरदस्त तैयारी की थी. लेकिन स्क्रिप्ट के समय आदित्य चोपड़ा शाहरुख खान के किरदार राज मल्होत्रा के लिए टॉम क्रूज को कास्ट करना चाहते थे. क्योंकि ये एक इंडो अमेरिकन अफेयर था इसलिए ऐसी कास्टिंग की जा सकती थी. हालांकि आदित्य के पिता यश चोपड़ा ने इससे साफ इंकार कर दिया. आईएमडीबी के मुताबिक सैफ अली खान के पास यह किरदार ऑफर हुआ था. लेकिन सैफ अली खान ने इस किरदार को ठुकरा दिया था.

Tags: Aditya Chopra, Kajol, Shahrukh khan

#Aditya #chopra #ran #track #kajol #shooting #iconic #scene #shahrukh #khan #dilwale #dulhania #jayenge #read #scenes #stories

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button