बिज़नेस

Adani Group Stocks On Fire After Supreme Court Appointed Committee Report Made Public Says No Manipulation


Adani Group Stocks: अडानी समूह पर हिंडनबर्ग के आरोपों की जांच को लेकर गठित सुप्रीम कोर्ट की कमिटी की रिपोर्ट के सामने आते ही अडानी समूह के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली है. सुबह अडानी समूह के स्टॉक्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे. लेकिन रिपोर्ट के सामने आते ही समूह के सभी स्टॉक्स में जोरदार खरीदारी लौटी और समूह के सभी 10 शेयर तेजी के साथ बंद हुए. 

आज के ट्रेड में सबसे बड़ी तेजी अडानी विल्मर के शेयर में देखने को मिली है. अडानी विल्मर का स्टॉक दिन के निचले स्तर से 10.38 फीसदी के उछाल के साथ 404 रुपये पर क्लोज हुआ है. अडानी टोटाल गैस के शेयर में सुबह सर्किट लगा था. लेकिन निचले लेवल से स्टॉक 8.68 फीसदी के उछाल के साथ 688 रुपये पर बंद हुआ है. अडानी ट्रांसमिशन 4.76 फीसदी की तेजी के साथ 787, अडानी पावर 4.91 फीसदी के उछाल के साथ 236 रुपये, अडानी ग्रीन 4.23 फीसदी की तेजी के साथ 897 रुपये, अडानी एंटरप्राइजेज 3.49 फीसदी के उछाल के साथ 1956 रुपये  और अडानी पोर्ट्स 3.48 फीसदी के उछाल के साथ 688 रुपये पर बंद हुआ है. 

समूह की सीमेंट कंपनी एसीसी 0.97 फीसदी की तेजी के साथ 1956 रुपये, अंबुजा सीमेंट 1.03 फीसदी की तेजी के साथ 403 रुपये और एनडीटीवी 3.73 फीसदी की तेजी के साथ 178 रुपये पर क्लोज हुआ है.  

सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमिटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि वो इस निष्कर्ष तक नहीं पहुंच पाई है कि अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में जोड़-तोड़  पर निगरानी रखने में शेयर बाजार के रेग्यूलेटर सेबी अपनी भूमिका को निभाने में असफल रहा है. कमिटी ने अपने रिपोर्ट में कहा कि सेबी ने ये पाया है कि हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट के सार्वजनिक किए जाने से पहले कुछ कंपनियों या लोगों ने अडानी समूह के स्टॉक्स में शार्ट पोजीशन ( शेयर बेचा था) लिया था. कमिटी ने रिपोर्ट में कहा कि इन सभी मुद्दों पर सेबी की जांच चल रही है इसलिए इनके मेरिट पर फिलहाल कोई राय कमिटी नहीं दे रही है.

paisa reels

ये भी पढ़ें 

Adani-Hindenberg Issue: अडानी मामले में सुप्रीम कोर्ट की कमिटी ने सेबी को नहीं दिया क्लीन चिट! कहा – रेग्यूलेटर की विफलता पर कुछ भी कहना मुश्किल

#Adani #Group #Stocks #Fire #Supreme #Court #Appointed #Committee #Report #Public #Manipulation

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button