बिज़नेस

Adani Group Debt Axis Bank Told About Total Loan To Gautam Adani Companies 


Adani Group: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सभी बैंकों से अडानी ग्रुप पर कर्ज को लेकर जानकारी मांगी थी. अब प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक ने जवाब दिया है कि अडानी ग्रुप को बैंक की ओर से दिया गया कर्ज, कुल लोन का 0.94 प्रतिशत है. बैंक ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में जानकारी देते हुए कहा कि हम किसी भी कंपनी को सिक्योरिटी, देनदारी और लोन चुकाने की क्षमता के आधार पर ही लोन की रकम देते हैं. 

बैंक ने आगे ​कहा कि इस कारण अडानी को दिए गए लोन पर हम सहज हैं. बैंक ने बताया कि फंड आधारित लोन 0.29 प्रतिशत है, जबकि नॉन फंड आधारित लोन 0.58 प्रतिशत है. 31 दिसंबर 2022 के आंकड़ों के अनुसार बैंक ने 0.07 प्रतिशत का निवेश किया है. एक्सिस बैंक ने बताया कि उसके पास 31 दिसंबर 2022 तक 1.53 प्रतिशत के स्टैंडर्ड एसेट कवरेज के साथ एक मजबूत बैलेंस शीट है. 

किन किन सेक्टरों के लिए दिया कर्ज 

बैंक ने अपने फाइलिंग में जानकारी दी है कि अडानी ग्रुप के पावर, ट्रांसमिशन, पोर्ट, गैस डिस्ट्रीब्यूशन जैसे सेक्टरों को लोन दिया गया है. एक्सिस बैंक से पहले देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई की ओर से भी अडानी ग्रुप को दिए गए लोन के बारे में जानकारी दी गई थी. बैंक ने बताया था कि दिया गया लोन 27 हजार करोड़ रुपये हैं. बैंक ने कहा था कि किसी तरह की कोई चिंता की बात नहीं है. 

इन बैंकों ने भी दिया लोन 

एक्सिस से पहले एसबीआई ने बताया था कि 27000 करोड़ रुपये का लोन दिया था. वहीं दूसरे सबसे बड़े पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का 7000 करोड़ रुपये का बकाया है. इसके अलावा, बैंक ऑफ बड़ौदा का कुल 7,000 करोड़ रुपये का बकाया है. बैंकों ने किसी भी चिंता को लेकर इनकार किया है. 

paisa reels

अडानी ग्रुप पर संकट जारी 

बता दें कि अडानी ग्रुप के कंपनियों के स्टॉक में तेज गिरावट अमेरिका की शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद हो रही है. यूएस फर्म ने फर्म पर फ्रॉड और शेयर के वैल्यूवेशन को लेकर आरोप लगाए थे, जिसे अडानी ग्रुप ने खारिज कर दिया है. हिंडनबर्ग ने 24 जनवरी को अडानी ग्रुप पर रिपोर्ट जारी की थी. इसके बाद अडानी ग्रुप ने अपने 20,000 करोड़ के एफपीओ को विड्रॉ कर दिया. 

यह भी पढ़ें

Adani Group: RBI के बाद अब SEBI का बड़ा बयान, अडानी ग्रुप का नाम लिए बिना कहा- बाजार से नहीं होने देंगे खिलवाड़

#Adani #Group #Debt #Axis #Bank #Told #Total #Loan #Gautam #Adani #Companies

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button