बिज़नेस

Adani Enterprises Share Price Closing 7 July Massive And Broad Based Sale Recorded Today


Adani Share Price: घरेलू शेयर बाजार (Indian Share Market) की गिरावट के बीच सप्ताह के आखिरी दिन अडानी समूह (Adani Group) के शेयर भी भारी बिकवाली के शिकार बन गए. शुक्रवार के कारोबार में अडानी समूह के सभी शेयरों में भारी गिरावट देखी गई. इस तरह पूरे जून महीने में चला गिरावट का सिलसिला जुलाई में भी बरकरार है.

लुढ़क गए सारे 10 शेयर

जुलाई महीने के पहले सप्ताह के अंतिम दिन का कारोबार समाप्त होने के बाद समूह के 10 शेयरों में सभी लाल निशान में रहे. अडानी समूह के शेयरों में 3 फीसदी से ज्यादा तक की गिरावट देखने को मिली. सबसे ज्यादा नुकसान में अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) का शेयर रहा, जिसके भाव में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई. अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) का शेयर भी करीब 3 फीसदी के नुकसान में रहा.

इन शेयरों के भाव में भी नुकसान

फ्लैगशिप शेयर अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) में एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई. इसके अलावा अडानी ग्रीन (Adani Green), अडानी पावर (Adani Power), अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission), अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) और एनडीटीवी (NDTV) के भाव में 0.90 फीसदी तक की गिरावट देखी गई.

सभी शेयरों का प्रदर्शन:














कंपनी का नाम आज का बंद भाव (बीएसई पर, रुपये में) बदलाव (फीसदी में)
अडानी एंटरप्राइजेज 2379.00 -1.02
अडानी ग्रीन 950.90 -1.08
अडानी पोर्ट्स 718.75 -2.88
अडानी पावर 243.85 -1.05
अडानी ट्रांसमिशन 759.95 -1.25
अडानी विल्मर 403.85 -0.80
अडानी टोटल गैस 644.00 -0.71
अंबुजा सीमेंट 417.85 -3.17
एसीसी 1789.65 -1.67
एनडीटीवी 225.00 -0.90

ये 3 शेयर हुए एक्स-डिविडेंड

अडानी समूह के शेयर पूरे जून महीने के दौरान गिरावट का शिकार रहे थे. अब जून की गिरावट का सिलसिला जुलाई महीने में बना हुआ है. यह गिरावट ऐसे समय आई है, जब इस सप्ताह अडानी समूह के तीन शेयर अडानी एंटरप्राइजेज, अंबुजा सीमेंट और एसीसी सीमेंट एक्स-डिविडेंड हुए हैं. तीनों ही शेयर आज शुक्रवार को एक्स-डिविडेंड हुए.

घरेलू बाजार में गिरावट

घरेलू बाजार की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) दोनों प्रमुख सूचकांकों में आज गिरावट देखी गई. दोनों सूचकांकों ने एक दिन पहले नया ऑल टाइम हाई (Indian Share Market All Time High) हासिल किया था. कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स में करीब 500 अंकों की गिरावट देखी गई.

ये भी पढ़ें: मोबाइल नंबर की तरह पोर्ट कर सकते हैं क्रेडिट कार्ड, यहां जानें पूरा प्रोसेस

#Adani #Enterprises #Share #Price #Closing #July #Massive #Broad #Based #Sale #Recorded #Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button