बिज़नेस

Abu Dhabi IHC To Invests 400 Million Dollar In Adani Enterprises FPO


Adani Enterprises FPO Update: अडानी इंटरप्राइजेज का एफपीओ 31 जनवरी 2023 तक आवेदन के लिए खुला हुआ है. लेकिन इस बीच अडानी समूह के लिए राहत की खबर आई है. अबु धाबी इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (IHC) ने कहा है कि वो अडानी इंटरप्राइजेज के फॉलोऑन ऑफर (Adani Enterprises FPO) में 400 मिलियन डॉलर का रकम निवेश करने जा रही है.   

अबु धाबी की इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (International Holding Company) ने अपनी सब्सिडियरी ग्रीम ट्रांसमिशन इवेंस्टमेंट होल्डिंग आरएससी लिमिटेड के जरिए अडानी इंटरप्राइजेज के 20,000 करोड़ रुपये के एफपीओ में निवेश किया है. यानि अडानी इंटरप्राइजेज के एफपीओ के कुल साइज में 16 फीसदी  अबु धाबी इंटरनेशनल होल्डिंग ने ही सब्सक्राइब किया है. 2023 में किसी भी कंपनी में उसका सबसे बड़ा निवेश है. कंपनी ने कहा कि वो यूरोप, अफ्रीका, एशिया और दक्षिण अमेरिका के मार्केट्स में लगातार निवेश को बढ़ा रही है. 

कंपनी के सीईओ सैयद बसर शुएब (Syed Basar Shueb) ने कहा कि अडानी समूह में हमारी रूचि अडानी इंटरप्राइजेज के बुनियादी बातों में हमारे भरोसे और विश्वास से प्रेरित है. उन्होंने कहा कि हम लंबी अवधि के नजरिए से विकास की मजबूत संभावना को देख रहे हैं और हमारे शेयरहोल्डर्स के लिए अतिरिक्त वैल्यू जोड़ने का काम करेगा. उन्होंने कहा कि अडानी इंटरप्राइजेज के एफपीओ की खासियत कंपनी की अर्निंग रिपोर्ट, कंपनी की मैनेजमेंट, बिजनेस प्रैक्टिस है और कंपनी के डाटा के देखने को बाद निवेश का निर्णय लिया गया है.  अबु धाबी इंटरनेशनल होल्डिंग का अडानी समूह में दूसरा सबसे बड़ा निवेश डील है. बीते वर्ष कंपनी ने अडानी समूह की तीन ग्रीन फोकस कंपनियां अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी इंटरप्राइजेज में 2 अरब डॉलर का निवेश किया था. 

बहरहाल अडानी इंटरप्राइजेज का शेयर 4.76 फीसदी की तेजी के साथ 2892 रुपये पर सोमवार को बंद हुआ है. हालांकि ये अभी भी अपने एफपीओ के प्राइस बैंड 3112 से 3276 रुपये से नीचे ट्रेड कर रहा है. वहीं अडानी समूह ने अडानी इंटरप्राइजेज के एफपीओ  के प्राइस बैंड में कोई भी बदलाव करने से सिरे से इंकार किया है. अडानी समूह ने बयान जारी कर कहा है कि अडानी इंटरप्राइजेज के एफपीओ के निर्धारित समय और प्राइस बैंड में कोई बदलाव नहीं किया गया है.  

paisa reels

ये भी पढ़ें 

LIC Update: अडानी समूह में निवेश को लेकर LIC की सफाई, 56,142 करोड़ रुपये है शेयरों में निवेश का वैल्यू

#Abu #Dhabi #IHC #Invests #Million #Dollar #Adani #Enterprises #FPO

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button