भारत

ABP C Voter Survey On Uniform Civil Code What People Think About Congress Opposition


ABP C Voter Survey On UCC: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाल ही में भोपाल में दिए गए बयान के बाद देश में समान नागरिक संहिता (UCC) पर चर्चा तेज हो गई है. कांग्रेस ने देश में यूसीसी लागू करने के विचार का विरोध किया है. कांग्रेस की संसदीय समिति ने शनिवार, 1 जुलाई को सोनिया गांधी की अध्यक्षता में एक बैठक बुलाई, जिसमें संसद के मानसून सत्र में यूसीसी को लेकर पार्टी की रणनीति पर चर्चा हुई. इस बीच एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने एक सर्वे किया है.

इस सर्वे में यूसीसी के मुद्दे पर लोगों ने जो जवाब दिए हैं, वो कांग्रेस के अरमानों पर पानी फेरने वाला है. सर्वे में लोगों से से पूछा गया कि क्या कांग्रेस को समान नागरिक संहिता के मुद्दे पर सरकार का साथ देना चाहिए? इस सवाल के जवाब 59 प्रतिशत लोगों ने ‘हां’ में दिया है, यानी जो मानते हैं कि कांग्रेस को सरकार का साथ देना चाहिए. 34 प्रतिशत लोग ही ऐसे हैं जिन्होंने कहा कि कांग्रेस को साथ नहीं देना चाहिए. वर्तमान में कांग्रेस का भी रुख यही है. वहीं, 7 प्रतिशत लोग इस बारे में कोई राय नहीं रखते.

पीएम मोदी ने की यूसीसी की वकालत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 जून को भोपाल में बीजेपी के बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था, जिसमें उन्होंने देश में समान नागरिक संहिता की वकालत करते हुए विपक्ष पर हमला बोला था. पीएम मोदी ने कहा था कि वोट बैंक के भूखे लोग इसका विरोध कर रहे हैं. उन्होंने सवाल किया, एक ही घर में एक सदस्य के एक कानून और दूसरे सदस्य के लिए दूसरा कानून हो तो घर चल पाएगा क्या. तो ऐसी दोहरी व्यवस्था से देश कैसे चलेगा? 

पीएम मोदी ने आगे कहा था कि सुप्रीम कोर्ट बार-बार पूछता है कि समान नागरिक संहिता कब लाओगे, लेकिन वोट बैंक के भूखे लोग लगातार इसका विरोध करते हैं. पीएम मोदी के बयान के बाद देश में यूसीसी को लेकर बयानबाजी जारी है. कांग्रेस ने इसे महंगाई, बेरोजगारी से ध्यान भटकाकर भेदभाव और बंटवारे की राजनीति की ओर ले जाने की कोशिश कहा है. इसके साथ ही कई दूसरे दलों ने भी इसका विरोध किया है.

नोट- देश में UCC को लेकर चर्चा तेज है. लॉ कमीशन को UCC पर सुझाव देने की अंतिम तारीख 13 जुलाई तक है. UCC को लेकर विपक्ष में भी एक राय नहीं दिख रही है. ऐसे में abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने ऑल इंडिया सर्वे किया है. बुधवार (28 जून) से शुक्रवार (30 जून) तक ये सर्वे देशभर में किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.

यह भी पढ़ें

UCC: यूसीसी आया तो नॉर्थ ईस्ट में क्या होगा? 220 जनजातियों को सता रहा डर, बीजेपी के सहयोगी भी उठा रहे आवाज

#ABP #Voter #Survey #Uniform #Civil #Code #People #Congress #Opposition

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button