मनोरंजन

Abhishek Bachchan Niece Navya Naveli Nanda Wishes Him On Birthday Shares Throwback Photos See Here


Navya Naveli On Abhishek Bachchan Birthday: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. आज यानी 5 फरवरी को वह 47 साल के हो चुके हैं. फैंस और करीबी लोग अभिषेक बच्चन को जन्मदिन की बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं. वहीं, उनकी भांजी नव्या नंदा नवेली ने खास अंदाज में मामा अभिषेक को बर्थडे विश किया है.

नव्या नवेली ने मामा अभिषेक बच्चन को इस अंदाज में किया विश

नव्या नवेली नंदा ने इंस्टा स्टोरी पर अपने बचपन की कुछ फोटोज का कोलाज बनाकर पोस्ट किया है, जिसमें वह मामा अभिषेक बच्चन के साथ नजर आ रही हैं. तस्वीरों में अभिषेक और नव्या की क्यूट बॉन्डिंग साफ नजर आ रही हैं. उन्होंने इन फोटोज को पोस्ट करते हुए अभिषेक को बेस्ट बताया है और साथ ही बर्थडे की बधाई दी है. नव्या ने कैप्शन के आखिर में लिखा, ‘आई लव यू.’

अभिषेक बच्चन की बहन की बेटी हैं नव्या नवेली नंदा

पिछले साल दिसंबर में नव्या नवेली नंदा ने अपना 25वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था. उस दौरान मामा अभिषेक बच्चन ने नव्या के साथ अपनी एक थ्रोबैक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मेरे म्यूजिक पार्टनर को बर्थडे की बधाई’. मालूम हो कि नव्या नवेली नंदा, अभिषेक बच्चन की बड़ी बहन श्वेता बच्चन की बेटी हैं. उनका एक भांजे भी हैं, जिनका नाम अगस्त्य नंदा हैं. श्वेता बच्चन ने बिजनेसमैन निखिल नंदा से शादी रचाई है.

अभिषेक बच्चन की फिल्में

वर्क फ्रंट की बात करें अभिषेक बच्चन पिछली बार साल 2022 में फिल्म दसवीं में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री का किरदार निभाया था. इस मूवी में उनकी एक्टिंग की तारीफ हुई. ‘दसवीं’ में अभिषेक बच्चन ने निम्रत कौर और यामी गौतम के साथ स्क्रीन शेयर किया था. अब अभिषेक बच्चन, अजय देवगन की फिल्म भोला में नजर आएंगे. हालांकि, उनके कैरेक्टर को लेकर मेकर्स ने कोई खुलासा नहीं किया है. ये फिल्म 30 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

यह भी पढ़ें-Pathaan: ‘पठान’ से हटाया गया शाहरुख खान का ये जरूरी सीन, जानिए क्या थी वजह?

#Abhishek #Bachchan #Niece #Navya #Naveli #Nanda #Wishes #Birthday #Shares #Throwback #Photos

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button