भारत

Aap Will Contest Assembly Panchayat Elections In Jammu And Kashmir Sandeep Pathak ANN


Jammu Kashmir : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पंजाब से राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने दिल्ली सरकार में मंत्री और कश्मीर के इलेक्शन इंचार्ज इमरान हुसैन के साथ जम्मू और कश्मीर आम आदमी पार्टी इकाई की एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक स्तर की बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में फ़ैसला लिया गया कि पार्टी जम्मू-कश्मीर में सभी स्तर के चुनाव लड़ेगी. 

पार्टी की ये बैठक दिल्ली में आयोजित की गई जिसमें पार्टी की विभिन्न समितियों के अध्यक्ष, सह अध्यक्ष और सभी जिला अध्यक्षों ने भाग लिया. इस बैठक के पहले चरण में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक ने जम्मू-कश्मीर में पार्टी के कामकाज की समीक्षा की. इस बैठक के दौरान जम्मू-कश्मीर में सदस्यता अभियान को गति देने के प्रयासों की भी समीक्षा की गई और इसको लेकर एक रणनीति तैयार की गई.

अगले विधानसभा और पंचायत चुनाव में हिस्सा लेगी

जम्मू-कश्मीर पार्टी नेतृत्व की इस महत्वपूर्ण बैठक में जम्मू-कश्मीर में आगामी चुनावों के लिए चुनावी रणनीति पर भी चर्चा की गई और विधानसभा चुनावों, पंचायत चुनावों और नगरपालिका चुनावों पर मुख्य जोर देने के साथ रणनीति को अंतिम रूप दिया गया. अपने संबोधन में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक ने कहा कि पार्टी जम्मू-कश्मीर में अगले विधानसभा और पंचायत चुनाव में पूरी राजनीतिक ताकत के साथ हिस्सा लेगी और चुनाव लड़ेगी. 

news reels

‘यहां के लोगों ने आम आदमी पार्टी को अपार प्यार और समर्थन दिया है’

उन्होंने पार्टी नेतृत्व से हर गांव और शहर में पार्टी को मजबूत करने के प्रयासों को और तेज़ करने के लिए कहा ताकि पार्टी के आधार का विस्तार हो सके. संदीप पाठक ने जम्मू-कश्मीर के लोगों के प्रति भी आभार व्यक्त किया और कहा कि यहां के लोगों ने आम आदमी पार्टी को अपार प्यार और समर्थन दिया है और वह दिन दूर नहीं जब लोग अगले विधानसभा चुनावों के बाद अपनी जनता समर्थक आम आदमी की सरकार का चुनाव करेंगे.



 

पार्टी को जनता की आवाज बनाने की अपील की

जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी और उपराज्यपाल सरकार पर टिप्पणी करते हुये संदीप पाठक ने कहा कि भाजपा ने जन शिकायत निवारण तंत्र को रिकॉर्ड निचले स्तर पर छोड़कर आम जनता को परेशानी में छोड़ दिया है. संदीप पाठक ने जम्मू-कश्मीर में आम आदमी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को जनता के मुद्दों को उजागर करने के लिए कहा साथी ही पार्टी को जनता की आवाज बनाने की अपील की.

ये भी पढ़ें : India China Tension : ‘कड़ी निगरानी बनाए रखने के लिए बधाई’, चीन से तकरार के बीच अरुणाचल में LAC पर तैनात जवानों से बोले आर्मी चीफ


#Aap #Contest #Assembly #Panchayat #Elections #Jammu #Kashmir #Sandeep #Pathak #ANN

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button