भारत

AAP Vs BJP Arvind Kejriwal Poster In Delhi After PM Modi Manjinder Singh Sirsa ANN | AAP Vs BJP: दिल्ली में PM मोदी के बाद अब CM केजरीवाल के खिलाफ लगा पोस्टर, लिखा


Arvind Kejriwal Poster: दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच पोस्टर वॉर शुरू हो गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं. मंडी हाउस के पास लगे पोस्टर में दिल्ली के मुख्यमंत्री की तस्वीर है और लिखा है- ‘अरविंद केजरीवाल को हटाओ, दिल्ली बचाओ’. यहां खास बात है कि निवेदक की जगह बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का नाम है. इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ शहर भर में पोस्टर लगाए गए थे.

बता दें कि बीते मंगलवार को पूरे दिल्ली शहर में पीएम मोदी के आपत्तिजनक पोस्टर देखे गए थे. इसके खिलाफ, दिल्ली पुलिस ने करीब 100 एफआईआर दर्ज की और कई लोगों को गिरफ्तार भी किया. इन पोस्टरों पर लिखा था, ‘मोदी हटाओ देश बचाओ.’ दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के कार्यालय से एक वैन भी जब्त की, जिसमें ऐसे हजारों पोस्टर रखे हुए थे. इन पोस्टरों पर प्रिंटिंग प्रेस का नाम भी नहीं था और न ही ऐसी कोई जानकारी थी जिससे ये पता चल सके कि ये पोस्टर किसने छापे थे.

#AAP #BJP #Arvind #Kejriwal #Poster #Delhi #Modi #Manjinder #Singh #Sirsa #ANN #AAP #BJP #दलल #म #मद #क #बद #अब #कजरवल #क #खलफ #लग #पसटर #लख

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button