Aamir khan shaved his head as girl refuse his love proposal blankly in school days funny story weird reason

मुंबई. आमिर खान की पिछली फिल्म लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई. साथ ही फिल्म का सोशल मीडिया पर काफी बायकॉट भी किया गया था. इस पूरे घटनाक्रम से परेशान होकर आमिर खान ने कुछ दिनों का ब्रेक लिया है. इन दिनों आमिर खान अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. आमिर खान हाल ही में इंडिया टीवी के प्रोग्राम ‘आप की अदालत’ में पहुंचे थे.
यहां पहुंचकर आमिर खान ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई किस्से फैन्स के साथ शेयर किए हैं. आमिर खान ने अपने दिल टूटने की कहानी भी बताई है. जब आमिर खान को एक लड़की ने रिजेक्ट कर दिया था तो आमिर बौखला गए थे. इतना ही नहीं आमिर खान ने अपना सिर भी मुंडा लिया था. आमिर खान ने खुद ये किस्से शेयर किए हैं.
लड़की ने ठुकराया प्यार तो आमिर ने मुंडा लिया सिर
इंटरव्यू के दौरान आमिर खान ने अपने बचपन के किस्से शेयर किए हैं. आमिर खान ने बताया, ‘मैं दूसरी क्लास तक लड़कियों के स्कूल में पढ़ा हूं. मैं बचपन में मक्खन खाने का बहुत शौकीन था. मेरी मां मुझे कृष्णा कहकर बुलाया करती थी. साथ ही स्कूल में मैं लड़कियों से घिरा रहता था.’ आमिर खान ने इंटरव्यू में एक बार अपने दिल टूटने का भी किस्सा शेयर किया है. आमिर खान ने बताया कि वे स्कूल में लड़कियों के बीच काफी पॉपुलर हुआ करते थे.
स्कूल के दिनों में टूट गया था दिल
आमिर खान ने बताया कि जब वे स्कूल में 17-18 साल के थे तो उन्होंने एक लड़की से प्यार का इजहार किया था. लेकिन उस लड़की ने आमिर का प्रपोजल ठुकरा दिया था. इससे आमिर खान का दिल टूट गया. दिल टूटे आशिक की तरह आमिर खान नाई की दुकान पर गए और सारे बाल मुंडा दिए.
इस किस्से को खुद आमिर खान साझा करते हुए बताते हैं, ‘लड़की ने मेरे प्यार को ठुकराया तो मुझे समझ नहीं आ रहा था कि ये क्या हो रहा है. मेरे लिए इसके बाद फिजिकल रिएक्शन जरूरी हो गया था. इस कारण मैंने अपना सिर मुंडवा लिया.’ हालांकि आमिर खान सिर मुंडवाने के बाद कई दिनों तक अपने लुक को लेकर असहज रहे और मुंह छुपाते रहे. आमिर खान ने इस किस्से को साझा करते हुए खिलखिलाकर हंस दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aamir khan, Bollywood news
FIRST PUBLISHED : February 14, 2023, 13:39 IST
#Aamir #khan #shaved #girl #refuse #love #proposal #blankly #school #days #funny #story #weird #reason