बिज़नेस

Aadhaar Card Money Transfer Account To Account By Aadhaar Number Without OTP Know Process


Money Transfer by Aadhaar Card: आधार कार्ड देश के हर नागरिकों के लिए जारी किया जाता है. आधार कार्ड (Aadhaar Card) का उपयोग आप सिर्फ पहचान पत्र के तौर पर ही नहीं, बल्कि इसकी मदद से पैसे भी निकाल सकते हैं. वहीं अब आप सिर्फ आधार नंबर की मदद से एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसा भी ट्रांसफर कर सकते हैं. आधार इनेबेल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS) की मदद से आप डिजिटल लेनदेन कर सकते हैं. 

आधार नंबर की मदद से एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने के लिए ये सिस्टम नेशनल पेमेंट कॉरर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने डेवलप किया है. यह सिस्टम आधार नंबर, आइरिस स्कैन और फिंगरप्रिंट से वेरिफिकेशन करके एटीएम द्वारा फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन (Financial Transaction) करने की अनुमति देता है. इस सिस्टम को काफी सुरक्षित विकल्प माना जाता है, क्योंकि इसमें आपको बैंक डिटेल देने की आवश्यकता नहीं होती है. 

आधार कार्ड बैंक से लिंक होना जरूरी 

अगर आप इस सर्विस का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आवश्यक है कि आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक हो. अगर आपका अकाउंट बैंक से लिंक नहीं है तो इस सिस्टम से आप पैसे नहीं निकाल पाएंगे. इस सिस्टम के तहत लेनदेन करने में किसी ओटीपी और पिन की आवश्यकता नहीं होती है. एक आधार कार्ड को कई बैंक अकाउंट से लिंक किया जा सकता है. 

AePS सिस्टम पर कौन कौन सी सेवाएं

AePS सिस्टम की मदद से आप बैलेंस निकाल सकते हैं. साथ ही बैलेंस की जांच, पैसा जमा करना और आधार से आधार को फंड ट्रांसफर करना आदि शामिल है. इसके अलावा, मिनी बैंक स्टेटमेंट और ईकेवाईसी बेस्ट फिंगर डिटेक्शन आदि सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. 

news reels

AePS सिस्टम का कैसे करें इस्तेमाल 

  • अपने एरिया के बैंकिंग करेंसपोंडेट पर जाएं.
  • अब ओपीएस मशीन में 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें.
  • इसके बाद किसी एक सर्विस का चयन करें जैसे निकासी, राशि जमा, केवाईसी और बैलेंस इंक्वायरी आदि.
  • अब बैंक का नाम दर्ज करें और जितनी राशि निकालनी है, उसे दर्ज करें.
  • इसके बाद बायोमेट्रिक ट्रांजैक्शन को वेरिफाई कर लें, जिसके बाद पैसा निकाल सकते हैं. 

यह भी पढ़ें

Market Outlook: इस हफ्ते कैसी रहेगी बाजार की चाल, मार्केट के उतार-चढ़ाव के पीछे रहेंगी ये वजह

#Aadhaar #Card #Money #Transfer #Account #Account #Aadhaar #Number #OTP #Process

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button