भारत

A Passenger Complaints About Bad Quality Food In Vande Bharat Train IRCTC Reply And Video


Vande Bharat Bad Food: नरेंद्र मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना और देश की पहली हाई-स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस में खाने की क्वालिटी की शिकायत सामने आई है. इस ट्रेन को प्रीमियम क्वालिटी रेल गाड़ियों में से एक माना जाता है. इसकी वजह है इस ट्रेन में मिलने वाली सुविधाएं. इस ट्रेन में खराब क्वालिटी के खाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वंदे भारत ट्रेन में किस तरह से खराब क्वालिटी का खाना सर्व किया जा रहा है. इस ट्रेन में यात्रा कर रहे एक शख्स ने वीडियो बनाया है. ये वीडियो करीब एक महीने पहले शुरू हुई विशाखापत्तनम से हैदराबाद नई वंदे भारत ट्रेन का बताया जा रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाया जा रहा है कि एक यात्री पैकेट में मिले समोसे को दबा रहा है औऱ उसमें से तेल टपक रहा है.

यात्री ने IRCTC से की शिकायत

इस मामले को लेकर यात्री ने इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) से शिकायत की और लिखा कि वंदे भारत ट्रेन में खाना काफी महंगा है, लेकिन उसकी क्वालिटी उतनी ही खराब है. इस पर IRCTC ने प्रतिक्रिया में कहा कि आपकी शिकायत को लेकर संबंधित अधिकारी को सूचित किया जा चुका है. उचित कदम उठाया जाएगा.

वंदे भारत बनी चर्चा का विषय

इससे पहले, सोशल मीडिया पर वंदे भारत ट्रेन की एक तस्वीर वायरल हो रही थी, जिसमें चारों तरफ कचरा नजर आ रहा था. उससे पहले वंदे भारत एक्सप्रेस पिछले साल उस समय भी चर्चाओं में आ गई थी जब बेयरिंग में खराबी के कारण ट्रेन के पहिए जाम हो गए थे. नई दिल्ली-वाराणसी रूट पर चलने वाली वंदे भारत ट्रेन (ट्रेन नंबर 22436) में यह तकनीकी गड़बड़ी सामने आई थी. इसके चलते यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था.

ये भी पढ़ें: Indian Railways: ट्रेन का लंबा सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर, अब वंदे भारत में मिलेगी स्लीपर कोच की सुविधा


#Passenger #Complaints #Bad #Quality #Food #Vande #Bharat #Train #IRCTC #Reply #Video

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button