मनोरंजन

9 दिनों में 300 करोड़ भारत में नहीं कमा पाई ‘टाइगर 3’, अब इमरान हाशमी बोले- मैं अपने विलेन के किरदार को…


नई दिल्ली. सलमान खान ने 12 नवंबर को बड़े पर्दे पर दस्तक दी. ‘टाइगर 3’ को रिलीज के साथ ये अनुमान लगाया जा रहा था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा देगी. 300 करोड़ में बनी सलमान खान की इस फिल्म ने कमाई के मामले में अच्छी शुरुआत की थी. जिस तेजी से फिल्म ने कमाई की थी, उससे लगा था कि जल्द ये फिल्म सनी देओल की ‘गदर’ और शाहरुख की ‘पठान’ और ‘जवान’ को कड़ी टक्कर देंगे. लेकिन, हैरानी की बात ये है कि बिना किसी फिल्म से टक्कर लिए ये फिल्म भारत में अपना बजट नहीं निकाल पाई है. फिल्म में सलमान के साथ कैटरीना और इमरान हाशमी नजर आए. जिनकी अदाकारी की लोग तारीफ कर रहे हैं.

टाइगर 3 एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें इमरान हाशमी खलनायकी के अवतार में लोगों को लुभा रहे हैं. फिल्म को लोग पसंद कर रहे हैं, लेकिन फिल्म अपना बजट निकालने में कामयाब नहीं हो पा रही है. इमरान ने पहली बार अपनी फिल्म को लेकर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने क्या कहा चलिए आपको बताते हैं…

‘टाइगर 3’ के खलनायक को पसंद कर रहे हैं लोग
44.5 करोड़ पहले दिन कमाने वाली ‘टाइगर 3’ की कमाई रोज गिरती जा रही है. लेकिन फिल्म में खलनायकी करते नजर आए इमरान हाशमी के किरदार को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने अपनी इस फिल्म को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि प्रदर्शन पर लोग प्यार लुटा रहे हैं.

‘टाइगर 3’ पर क्या बोले इमरान हाशमी
इमरान हाशमी ने कहा कि हमने अच्छी शुरुआत की और मुझे ये उम्मीद है कि फिल्म विश्व स्तर पर दर्शकों को लुभाने में और कामयाब होगी. मुझे इस फिल्म में एंटी हीरो का किरदार निभाने का मौका मिला और वो भी एक्शन के सुपरस्टार सलमान खान के साथ, तो इससे बेहतर और क्या हो सकता है. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि लोगों को हमारा प्रदर्शन पसंद आ रहा है.

‘मैंने पहली बार…’
इमरान ने आगे कहा, ‘मैं अपनी पसंद की फिल्मों से लोगों को एंटरटेन करना चाहता था और एंटी हीरो की भूमिका से मुझे ये मौका मिला, जिसको मैंने पहली बार निभाया.’ उन्होंने आगे कहा कि मैं अपने खलनायकी किरदार को पसंद करने और टाइगर 3 को बॉक्स ऑफिस पर एक सफल फिल्म बनाने के लिए दर्शकों को आभारी हूं.’

‘टाइगर 3’ का अब तक का हिसाब-किताब
आपको बता दें कि फिल्म ‘टाइगर 3’ का बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हो गई है, लेकिन फिल्म अपना बजट भारत में नहीं निकाल पाई है. फिल्म 300 करोड़ में बनी थी. इस फिल्म ने पहले दिन 44.50 करोड़ से खाता खोला था. 59.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया, जिसके बाद उम्मीदें की जा रही थी कि फिल्म जल्द तहलका मचा देगी. लेकिन इसके बाद फिल्म का कलेक्शन गिरता चला गया. पिछले 9 दिनों में फिल्म 300 करोड़ अकेले भारत में कमाने में सफल नहीं हो सकी है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘टाइगर 3’ को 300 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है, लेकिन भारत में टोटल कमाई 229 करोड़ रुपये हुई है, जबकि इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 375 करोड़ हो गया है.

Tags: Emraan hashmi, Salman khan

#दन #म #करड #भरत #म #नह #कम #पई #टइगर #अब #इमरन #हशम #बल #म #अपन #वलन #क #करदर #क..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button