83 साल के हॉलीवुड एक्टर की 29 वर्ष की गर्लफ्रेंड ने दिया बच्चे को जन्म, क्या है पिता बनने की सही उम्र? एक्सपर्ट से जानें

हाइलाइट्स
जानकारों की मानें तो पुरुषों की फर्टिलिटी की कोई निश्चित उम्र नहीं होती है.
उम्र के साथ पुरुषों के स्पर्म काउंट और स्पर्म क्वालिटी में गिरावट होने लगती है.
Al Pacino Becomes Father At 83 Age: हॉलीवुड एक्टर अल पचीनो इस वक्त दुनियाभर में चर्चाओं का विषय बने हुए हैं. 83 वर्षीय एक्टर पचीनो एक बार फिर पिता बन गए हैं. हाल ही में उनकी 29 साल की प्रेमिका नूर अलफल्लाह ने बेटे को जन्म दिया है. अल पचीनो और अलफल्लाह अप्रैल 2022 से साथ में हैं. कुछ सप्ताह पहले ही खबर आई थी कि 29 वर्षीय फिल्म निर्माता आठ महीने की गर्भवती हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने बच्चे को जन्म दे दिया. अल पचीनो अब हॉलीवुड के सबसे उम्रदराज पिता बन गए हैं. इससे पहले अमेरिकन एक्टर रॉबर्ट डी नीरो (Robert De Niro) 79 साल की उम्र में सातवें बच्चे के पिता बने थे. अब सवाल उठता है कि पिता बनने की सही उम्र क्या है. क्या 80 साल की उम्र में भी पिता बनना संभव है? सभी सवालों के जवाब एक्सपर्ट से जान लेते हैं.
अपोलो फर्टिलिटी (वाराणसी) की सीनियर कंसल्टेंट और आईवीएफ एंड इनफर्टिलिटी स्पेशलिस्ट डॉ. शिवाली त्रिपाठी के अनुसार यह कहना काफी मुश्किल है कि पिता बनने की सही उम्र क्या है. यह कई फैक्टर पर निर्भर करता है. पुरुषों की फर्टिलिटी की कोई निश्चित उम्र सीमा नहीं होती है. उम्र बढ़ने के साथ उनके स्पर्म काउंट और स्पर्म क्वालिटी में कमी हो जाती है. आमतौर पर पुरुषों की फर्टिलिटी 35 साल तक सबसे अच्छी होती है. 45 साल की उम्र के बाद फर्टिलिटी में कमी आ जाती है. हालांकि पुरुष 60 या 70 की उम्र तक पिता बन सकते हैं. अगर फर्टिलिटी को अच्छा रखने की कोशिश की जाए, तो लंबी उम्र तक पिता बनने का सुख मिल सकता है. यह सभी बातें लोगों की हेल्थ के ऊपर भी काफी डिपेंड करती हैं. कुछ पुरुषों की फर्टिलिटी लंबी उम्र तक अच्छी रहती है, तो कुछ लोग कम उम्र में फर्टिलिटी की कमी का शिकार हो सकते हैं.
डॉ. शिवाली त्रिपाठी कहती हैं कि उम्र के अलावा भी कई बातें पिता बनने की क्षमता को प्रभावित करती हैं. लोगों की लाइफस्टाइल और खान-पान समेत कई चीजें फर्टिलिटी को प्रभावित करती हैं. स्मोकिंग और अल्कोहल का सेवन करने से भी फर्टिलिटी कम हो सकती है. तनाव पुरुषों की फर्टिलिटी को बर्बाद कर सकता है. अत्यधिक तनाव लेने से रिप्रोडक्टिव हेल्थ पर बहुत बुरा असर पड़ता है. एक जगह बैठकर घंटों काम करने से भी फर्टिलिटी कम होने लगती है. ऐसे में पुरुषों की इन सभी बातों का ध्यान रखना चाहिए. अगर आप हेल्दी लाइफस्टाइल और अच्छी डाइट लेंगे, तो फर्टिलिटी लंबी उम्र तक अच्छी रहेगी. जो लोग ज्यादा उम्र में पिता बनना चाहते हैं, वे IVF का सहारा ले सकते हैं. स्पर्म फ्रीजिंग भी एक तरीका है, जिसमें पुरुष अपने स्पर्म को फ्रीज करा सकते हैं और कई सालों बाद इसके जरिए पिता बन सकते हैं.
यह भी पढ़ें- बॉडी बिल्डर जैसा बनाना है शरीर, 5 शाकाहारी फूड्स का करें सेवन, प्रोटीन की मिलेगी परफेक्ट डोज
पपीता खाने से पहले जान लें यह बात, वरना पहुंच जाएंगे हॉस्पिटल, भूलकर भी न करें गलती
.
Tags: Health, Hollywood stars, Lifestyle, Trending news
FIRST PUBLISHED : June 23, 2023, 11:16 IST
#सल #क #हलवड #एकटर #क #वरष #क #गरलफरड #न #दय #बचच #क #जनम #कय #ह #पत #बनन #क #सह #उमर #एकसपरट #स #जन