मनोरंजन

78 की उम्र में तीसरी शादी, रेखा को नहीं दिया बेटी का दर्जा, एक्ट्रेस ने भी मौत के बाद नहीं देखा जेमिनी का चेहरा


मुंबईः 1950 और 1980 के बीच तमिल इंडस्ट्री पर सिर्फ एक ही एक्टर का राज होता था, वह थे जेमिनी गणेशन (Gemini Ganesan). उन्हें तमिल इंडस्ट्री का ‘कढ़ाल मन्नन’ यानी किंग ऑफ रोमांस कहा जाता था. जेमिनी अपने जमाने के सबसे हैंडसम और गुड लुकिंग एक्टर माने जाते थे. उनके लुक्स के इतने चर्चे थे कि उन्हें कभी बदसूरत दिखने वाले रोल तक ऑफर नहीं हुए. जेमिनी ने 3 शादियां की थीं. जिनसे उनकी 8 संताने हुईं. रेखा (Rekha) भी जेमिनी की बेटी थीं, लेकिन अभिनेता ने कभी उन्हें अपनी बेटी का दर्जा नहीं दिया और कहा जाता है कि रेखा के मन में भी हमेशा ये बात खटकती रही.

जेमिनी कभी एक्टर नहीं बल्कि डॉक्टर बनना चाहते थे और पहली शादी भी उन्होंने इसी लालच में कर ली. जेमिनी को उनके ससुर ने मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने का भरोसा दिया था, बचपन से ही डॉक्टर बनने का सपना देखते आए जेमिनी ने इसी लालच में पहली शादी कर ली. हालांकि, वह कभी डॉक्टर तो नहीं बन पाए, लेकिन किस्मत से वह सिनेमा तक जरूर पहुंच गए.

फिल्मों में पहले साइड हीरो, फिर विलेन बने जेमिनी फिर हीरो बन गए. उन्होंने दूसरी शादी सावित्री से की, जो अपने जमाने की सबसे अमीर अभिनेत्री मानी जाती थीं. इसके बाद उन्होंने 78 की उम्र में तीसरी शादी की, वो भी खुद से 36 साल छोटी लड़की से. जेमिनी जितने चर्चित थे, उतनी ही उनकी जिंदगी विवादों से घिरी रही. खासकर रेखा और उनकी मां से जेमिनी का रिश्ता हमेशा चर्चा में रहा.

सावित्री अपने जमाने में इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्री थीं, लेकिन धीरे-धीरे उनका करियर बर्बाद हो गया और इसका कारण भी जेमिनी को ही माना जाता है. जेमिनी का जन्म 1920 में एक तमिल ब्रह्माण परिवार में हुआ. उनकी दादी और मां देवदासी थीं और पिता तमिलनाडु के महाराजा कॉलेज में प्रिंसिपल. जेमिनी जब 6 साल के थे उनके पिता और दादा का निधन हो गया और परिवार लावारिस.

पिता और दादा का हो गया निधन
पिता और दादा के निधन के बाद जेमिनी की बुआ मुथुलक्ष्मी ने उन्हें और उनके परिवार को सहारा दिया. लेकिन, जेमिनी की मां और दादी के देवदासी होने के चलते अक्सर उन्हें ताने सुनने पड़े. जेमिनी की मां और दादी को उनकी बुआ के घर आने वाले मेहमानों के सामने आने की भी इजाजत नहीं थी. क्योंकि, मुथुलक्ष्मी को देवदासी प्रथा से खासी नफरत थी. उन्हें जेमिनी के परिवार से अपनी रिश्तेदारी पर शर्म महसूस होती थी. इन्हीं तानों से तंग आकर जेमिनी की मां और दादी ने बुआ का घर छोड़ दिया और गांव लौट आईं, लेकिन जेमिनी को बुआ के साथ ही छोड़ दिया ताकि वह पढ़-लिख सकें.

बुआ के घर रहे जेमिनी गणेशन
जेमिनी की बुआ ने उन्हें पढ़ाई के लिए रामकृष्ण आश्रम भेजा, लेकिन मां से दूरी उन्हें बर्दाश्त नहीं हुई और सबकुछ छोड़कर अपनी मां के पास आ गए. उन्होंने अपने गांव में रहते हुए ही अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की और B.Sc. के लिए चेन्नई के मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज आ गए. जेमिनी की पढ़ाई के सिलसिले में दोस्त टीआर अलामेलु से मिलने तिरुचिलापल्ली गए, जहां उनकी मुलाकात अलामेलू के पिता से हुई. उन्होंने जेमिनी को अपनी बेटी से शादी का प्रस्ताव दिया और कहा कि वह मेडिकल कॉलेज में सीट दिलाएंगे. लेकिन, दुर्भाग्य से शादी के कुछ महीने बाद ही उनके ससुर का निधन हो गया.

जेमिनी को जब पुष्पावलि से हुआ प्यार
फिल्मी दुनिया में एंट्री के बाद जेमिनी ने पुष्पावलि के साथ मिस मालिनी और चंद्रधारी जैसी फिल्मों में काम किया और दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगीं. लेकिन, जेमिनी पहले से शादीशुदा थे, ऐसे में उन्होंने पुष्पावलि से शादी नहीं की. दूसरी तरफ पुष्पावलि अपने पहले पति रंगाचारी से अलग हो चुकी थीं. लेकिन, उन्होंने भी तलाक नहीं लिया था. ऐसे में दोनों की शादी को हिंदू प्रथा के अनुसार जायज नहीं समझा जाता क्योंकि 1956 तक भारत में तलाक को मान्यता नहीं मिली थी.

पिता के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंचीं रेखा
जेमिनी के साथ रिश्ते में रहते हुए पुष्पावलि ने 10 अक्टूबर 1954 में बेटी रेखा को जन्म दिया. हर तरफ ये खबर जंगल में आग की तरह फैलने लगी. अखबारों में रेखा को जेमिनी और पुष्पावलि की नाजायज बेटी बताया जाने लगा. इसके बाद भी जेमिनी कभी आगे नहीं आए और ना ही रेखा को बेटी का दर्जा दिया. 1955 में पुष्पावलि ने जेमिनी की दूसरी बेटी राधा को जन्म दिया, लेकिन तभी उन्हें सावित्री से उनकी दूसरी शादी का पता चला. इससे पुष्पावलि को बहुत ठेस पहुंची. कहते हैं, पहली पत्नी अलामेलू और पुष्पावलि की बेटियां एक ही स्कूल में पढ़ती थीं, लेकिन जेमिनी हमेशा रेखा और राधा को नजरअंदाज कर देते थे. 22 मार्च 2005 में मल्टिपल ऑर्गन फेल होने से जेमिनी का निधन हो गया. कहा जाता है, जेमिनी ने कभी रेखा को अपनी बेटी का दर्जा नहीं दिया, इसीलिए पिता के मौत की खबर मिलने के बाद भी रेखा उनके अंतिम संस्कार में नहीं पहुंचीं.

Tags: Bollywood, Entertainment, Rekha, South cinema

#क #उमर #म #तसर #शद #रख #क #नह #दय #बट #क #दरज #एकटरस #न #भ #मत #क #बद #नह #दख #जमन #क #चहर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button