मनोरंजन

’72 हूरें’ पर मचा बवाल, फिल्ममेकर अशोक पंडित को मिली धमकियां, घर-दफ्तर की बढ़ाई सुरक्षा


नई दिल्ली: फिल्म ’72 हूरें’ (72 Hoorain) रिलीज हो गई है. एक वर्ग इसे प्रोपेगैंडा फिल्म बता रहा है, जो मानता है कि यह फिल्म धर्म-विशेष के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है. मगर फिल्म के सह-निर्माता अशोक पंडित सहित तमाम दर्शकों का मानना है कि यह फिल्म आतंक और आतंकवादियों की घनौनी सोच से पर्दा उठा रही है जो धर्म का आड़ लेकर आम लोगों को बर्गलाते हैं और उन्हें आतंकवादी बनने के लिए मजबूर करते हैं.

एक ज्वलंत मुद्दे पर फिल्म ’72 हूरें’ बनाने के चलते अशोक पंडित को धमकियां मिलनी शुरू हो गई हैं. एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, ’72 हूरें’ पर फिल्ममेकर अशोक पंडित को धमकियां मिलने के बाद, उनके घर और दफ्तर पर पुलिस तैनात कर दी गई है, जिसका एक वीडियो एएनआई ने ट्विटर पर शेयर किया है. फिल्म को लेकर लोग दो गुटों में बंटे हुए हैं. एक पक्ष मानता है कि यह फिल्म मुस्लिमों के खिलाफ नफरत को बढ़ावा देती और उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती है, जबकि दूसरा पक्ष मानता है कि यह फिल्म आतंकवाद के खिलाफ और इंसानियत के पक्ष पर बात करती है.

Tags: Ashok Pandit


#हर #पर #मच #बवल #फलममकर #अशक #पडत #क #मल #धमकय #घरदफतर #क #बढई #सरकष

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button