7 लाख तक नो टैक्स: अप्रैल से 7 लाख तक सैलरी वालों को बिना अप्रेजल ही हर महीने मिलेगी ज्यादा रकम-समझें कैसे

<p style="text-align: justify;"><strong>Budget 2023-24:</strong> वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने आम जनता को राहत देने के प्रयासों के तहत न्यू टैक्स रिजीम में 7 लाख रुपये तक की इनकम को टैक्स फ्री कर दिया है. अब नए टैक्स रिजिम या नई टैक्स व्यवस्था में सरकार ने ऐसी राहत दे दी है जिससे आपकी सैलरी बिना किसी अप्रेजल के ही हर महीने बढ़ जाएगी. जानिए आखिर क्या है वो गणित…</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>7 लाख रुपये तक की इनकम वालों को ऐसे मिलेगी ज्यादा सैलरी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">7 लाख रुपये तक सैलरी वाले लोगों ने अगर नई टैक्स व्यवस्था को अपनाया है तो उनके लिए टैक्स सिस्टम में ऐसी व्यवस्था हो गई है जिससे उनकी हर महीने की टैक्स बचत होगी. इसका सीधा गणित देखें तो 7 लाख रुपये तक सैलरी पाने वालों का सालाना टैक्स बनता है 32,500 रुपये. अगर इसे 12 भागों में विभाजित किया जाए तो इसका हर महीने का हिसाब 2708 रुपये बनता है. </p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>हर महीने इतनी ज्यादा बढ़कर मिलेगी सैलरी</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">इस हिसाब से आपके हर महीने 2708 रुपये की बचत होगी और अगर इसे आप दूसरे तरीके से देखें तो ये आपकी कमाई का वो हिस्सा है जो अधिक है. पहले 5 लाख रुपये तक की इनकम टैक्स छूट सीमा के तहत आने वालों को ये टैक्स बन जाता था पर अब 7 लाख रुपये की टैक्स छूट की लिमिट बढ़ने के बाद आपको बिना अप्रेजल ही हर महीने 2700 रुपये से ज्यादा बढ़कर सैलरी में मिलेंगे. </p>
<h3><strong>10 लाख रुपये की आय पर कितना टैक्स!</strong></h3>
<p>अगर किसी व्यक्ति की आय 10 लाख रुपये है तो नए टैक्स रिजिम के पुराने टैक्स स्लैब के मुताबिक उसे 75,000 रुपये इनकम टैक्स का भुगतान करना पड़ता था. लेकिन नए टैक्स रिजिम में टैक्स स्लैब में बदलाव किए जाने का कारण 10 लाख रुपये तक के सालाना आय वालों को 60,000 रुपये इनकम टैक्स का भुगतान करना होगा यानि 15,000 रुपये की सालाना बचत होगी. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/business/budget/india-finance-minister-nirmala-sitharaman-press-conference-on-2023-union-budget-highlights-in-hindi-2323144"><strong>FM Nirmala Sitharaman: हम बिना किसी टैक्स छूट के नया टैक्स सिस्टम बनाना चाहते हैं- वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन</strong></a></p>
#लख #तक #न #टकस #अपरल #स #लख #तक #सलर #वल #क #बन #अपरजल #ह #हर #महन #मलग #जयद #रकमसमझ #कस