मनोरंजन

56 साल से जैकी श्रॉफ छुपाए बैठे गहरा दर्द! क्यों बोले- मैं उस जख्म को कुरेदना नहीं चाहता


नई दिल्ली. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर की लिस्ट में शुमार जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने अपने करियर में करीब 250 फिल्में की हैं. बॉलीवुड से लेकर रीजनल भाषाओं में वो अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुके हैं. मॉडलिंग की और किस्मत उन्हें बॉलीवुड ले आई. दिलदार जैकी को फैंस उनकी जिंदादिली की वजह से काफी पसंद करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि 56 साल से वह अपने अंदर गहरा दर्द दबाए बैठे हैं. एक ऐसा दर्द जिसको भूल पाना मुश्किल है और उसे याद कर बैठते हैं तो आज भी वो दर्दनाक वाक्या उनकी आंखों के सामने आ जाता है.

जैकी श्रॉफ अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कम ही बात करते हैं. दो साल पहले उन्होंने अपने इस 56 साल पुराने दुख के बारे में बात करते हुए खुलासा किया है कि वह आज भी आघात के साथ जी रहे हैं और उस दर्द को कुरेदना नहीं चाहते.

आंखों से सामने खोया था बड़ा भाई
ट्विंकल खन्ना के साथ ‘ट्वीक इंडिया’ में बात करते उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात की थी. उन्होंने बताया था कि उन्होंने अपनी आंखों के सामने अपने बड़े भाई को दम तोड़ते देखा. एक्टर उस समय सिर्फ 10 साल के थे और उनका भाई 17 साल का था. वो सामने से उन्हें दम तोड़ते देख रहे थे, लेकिन उन्हें बचाने के लिए कुछ नहीं कर सके.

पिता की बात मान ली होती तो…
अपने पिता को याद करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे अच्छे से याद है कि भाई के पिता ने बोला था आज खराब दिन है मत जाना बाहर. लेकिन भाई ने एक नहीं सुनी और पिता की बात सच साबित हो गई. एक्टर ने आगे बताया कि वह सेंचुरी मिल्स में काम करता था. पिता ने कहा था आज मिल पर मत जाना पर उसने नहीं सुना. सेंचुरी मिल्स के बाहर समुद्र है वहां एक व्यक्ति डूब रहा था. जैसे ही उसने देखा वह समुद्र में उसने बचाने उतर गया. भाई को तैरना नहीं आता था, लेकिन फिर भी वह उस शख्स को बचाने के लिए समुद्र में कुद गया और डूब गया.

‘कोशिश की लेकिन बचा नहीं सका’
जैकी श्रॉफ ने आगे बताया कि वह शख्स तो बच गया, लेकिन मेरा भाई डूब गया. ये सब हमारी आंखों के सामने हुआ. अपने भाई को डूबता देख मैंने एक केबल का तार उनकी तरफ फेंका लेकिन मेरी वो कोशिश बेकार गई और मैं अपने भाई को बचा नहीं पाया. उन्होंने कहा कि मैं उस दर्द को कुरेदना नहीं चाहता.

‘मेरा भाई मेरा पहला हीरो’
जैकी ने आगे कहा कि मुझे पता है कि ये एक दुखद बात है, बहुत सारे लोग त्रासदी से गुजरते हैं. लेकिन मेरा भाई मेरा पहला हीरो था. उन्होंने कहा, हमने एक ही बात सीखी है, हम किसी और को गर्माहट देने के लिए अपना घर नहीं जला सकते. वह 17 साल के थे और मैं 10 साल का था. उन्होंने बहुत अच्छे काम किया. उन्होंने एक दोस्त के लिए अपनी जान दे दी, जो बहुत बड़ी बात है.

Tags: Jackie Shroff

#सल #स #जक #शरफ #छपए #बठ #गहर #दरद #कय #बल #म #उस #जखम #क #करदन #नह #चहत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button