मनोरंजन

4 एक्ट्रेस से की शादी, तीसरी पत्नी से सिर्फ 2 साल रहा रिश्ता! मशहूर सिंगर की अनोखी लव स्टोरी


नई दिल्ली: अशोक कुमार जब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के स्टार बन गए, तो अक्सर उनका परिवार बॉम्बे उनसे मिलने आता. चार भाई-बहनों में अशोक कुमार सबसे बड़े थे और सबसे छोटे थे आभास कुमार गांगुली. तब बड़े भाई अशोक कुमार बॉम्बे टॉकीज में काम करते थे, वहां छोटे भाई आभास ने पहली बार कोरस सिंगर के तौर पर काम किया. आगे चलकर आभास कुमार गांगुली अपने फिल्मी नाम किशोर कुमार के नाम से मशहूर हुए.

किशोर कुमार भारतीय संगीत की दुनिया के सबसे पॉपुलर सिंगर में से एक हैं. उन्होंने ‘एक लड़की भीगी भागी सी’, ‘कोई हमदम न रहा’ और ‘फिर सुहानी शाम ढली’ जैसे उम्दा गाने गाए हैं. अलग-अलग तरीके से गाने की क्षमता ने उन्हें आम लोगों के बीच बेहद मशहूर बना दिया. उन्होंने हिंदी और बंगाली के अलावा मराठी, कन्नड़, मलयालम, ओडिशा सहित कई भाषाओं में गाने गाए, लेकिन सिर्फ गायकी उनकी पहचान नहीं थी, वे अच्छे अभिनेता भी थे. वे पहली बार 1946 में आई फिल्म ‘शिकारी’ में बतौर एक्टर नजर आए थे, जिसमें उनके भाई अशोक कुमार ने लीड रोल निभाया था. इसके अलावा, उनकी निजी जिंदगी और आशिक मिजाज सबसे ज्यादा चर्चा में रहा. उन्होंने 4 बार शादी की थी.

Kishore kumar Love Life, Kishore kumar Affairs, Kishore kumar Marriage, Kishore kumar Songs, Kishore kumar debut film, Legendary Singer Love Affairs, Kishore kumar Brother, legendary singer Kishore kumar, Kishore kumar Madhubala Love Story, Kishore kumar Madhubala Film, Kishore kumar wifes, Kishore kumar first wife, Ruma Guha Thakurta, Madhubala, Yogeeta Bali, Leena Chandavarkar, Kishore kumar Songs, Kishore kumar Singing, Indian Music, Kishore kumar Life Story, Kishore kumar ke Gane, Kishore kumar spouse old Songs, Kishore kumar Hits Songs, Kishore kumar real name

किशोर कुमार का 58 साल की उम्र में निधन हो गया था. (फोटो साभार: Instagram@only_kishore_daa)

मधुबाला के साथ रिश्ता सबसे ज्यादा चर्चा में रहा
किशोर कुमार की पहली पत्नी बंगाली सिंगर और एक्ट्रेस रूमा गुहा ठाकुरता थीं. दोनों करीब 8 सालों के बाद 1958 में अलग हो गए. सिंगर का एक्ट्रेस मधुबाला के साथ रिश्ता सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा. किशोर ने उनके साथ ‘चलती का नाम गाड़ी’, ‘झुमरू’ जैसी कई फिल्मों में काम किया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दिलीप कुमार के साथ मधुबाला का रिश्ता जब कमजोर हुआ, तो एक्ट्रेस किशोर कुमार से जुड़ गईं.

क्या किशोर कुमार ने मुधबाला का प्यार पाने के लिए इस्लाम कबूल किया था?
मुधबाला बीमार थीं, उनके दिल में छेद था, जिसके चलते उन्हें इलाज के लिए लंदन जाना था. ऐसा कहा गया कि किशोर कुमार ने इस्लाम कबूल करके अपना नाम करीम अब्दुल रख लिया था, फिर 1960 में मधुबाला से शादी कर ली. हालांकि, मधुबाला की बहन नहीं मानतीं कि किशोर दा ने धर्म बदला था. ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में मधुबाला की बहन मधुर ने कहा था, ‘कई लोग सोचते हैं कि मधु आपा से शादी करने के लिए किशोर कुमार ने इस्लाम कबूल किया था, लेकिन इसमें सच्चाई नहीं है. वे हमेशा हिंदू ही रहे.’ 23 फरवरी 1969 को मधुबाला के निधन के साथ उनके रिश्ते का भी अंत हो गया.

योगिता बाली से शादी सिर्फ दो साल चली
किशोर कुमार कुछ सालों तक अकेले रहे, फिर 1976 में योगिता बाली से शादी कर ली जो सिर्फ दो साल चली. कहते हैं कि योगिता की जिंदगी में उनकी मां का काफी दखल था, जो किशोर कुमार को बिल्कुल रास नहीं आया. किशोर कुमार जैसे उम्दा कलाकार को दखल बर्दाश्त नहीं हुई और वे अलग हो गए. उन्होंने फिर चौथी शादी एक्ट्रेस लीना चंदावरकर से की, जिनके साथ वे आखिरी दम तक रहे. किशोर कुमार की जिंदगी छोटी मगर बड़ी थी. वे 12 अक्टूबर 1987 को 58 साल की उम्र में इस दुनिया से रुखसत हो गए.

Tags: Kishore kumar

#एकटरस #स #क #शद #तसर #पतन #स #सरफ #सल #रह #रशत #मशहर #सगर #क #अनख #लव #सटर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button