दुनिया

32 Year Old Woman Become 17 Again After Waking Up From Nap Weird Medical Condition Know Everything


Nesh Pillay Canada Woman: क्या ऐसा हो सकता है कि कोई महिला 32 साल की हो और सोने के बाद जागे तो आधी उम्र की हो गई हो? कनाडा के टोरंटो में ऐसा ही हुआ है. यहां नेल्श पिले (Nesh Pillay) नाम की एक महिला, जिसकी उम्र लगभग 32 साल थी. एक रोज उसे ऐसी नींद आई जागी तो अधेड़ उम्र से टीनएज में (17 साल की आयु) पहुंच गई.

अपनी आधी ज़िंदगी ही भूल गई महिला!
द मिरर यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, नेल्श पिले (Nesh Pillay) नाम की कनाडाई महिला (उम्र 32 साल) सुकून की नींद सो रही थी और उसके बाद वह जागी तो किसी 16—17 साल की लड़की की तरह बिहेव करने लगी. न तो उसे अपनी बेटी के बारे में कुछ याद था, न ही अपनी पुरानी ज़िंदगी के बारे में. उसकी 6 साल की बेटी थी, लेकिन वह (नेल्श) खुद को टीनएजर मान रही थी और अपनी बेटी को नहीं पहचान पाई.

इससे भी मज़े की बात ये है कि वह (नेल्श) अपने पार्टनर को भी भूल चुकी थी, लेकिन गनीमत ये रही कि उसे एक बार फिर उसी शख्स से प्यार हो गया. नेल्श को क्या दिक्कत हुई होगी, ये अब भी बहुत-से लोगों को समझ नहीं आ रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, नेल्श ने जब डॉक्टर को दिखाया तो उनका कहना था कि सिर में लगी पुरानी चोट और कई सर्जरीज़ की वजह से उसकी ये हालत हुई है. 

‘ऐसे बिहेव करने लगी जैसे 17 साल की हो’
डॉक्टर ने कहा, “वह (नेल्श) अपनी पुरानी ज़िंदगी का एक बड़ा हिस्सा भूल चुकी है, जो सबसे ज़रूरी था. उसकी उम्र 32 साल है, लेकिन वो ऐसे बिहेव कर रही है जैसे कि 17 साल की हो.” डॉक्टर्स के मुताबिक, उसे थोड़ी-थोड़ी देर के लिए चीज़ें याद भी आती थीं, लेकिन उसका दिमागी संतुलन पूरी तरह ठीक नहीं था.

डॉक्टर्स का कहना है कि महिला (नेल्श) अपने पार्टनर को टैक्सी ड्राइवर समझ बैठती है. इसलिए उसे कई बार याद दिलाना पड़ता है कि वो कौन है. उसे अपनी बेटी के बारे में भी याद नहीं है और वो उसे सिर्फ उसे एक छोटी बच्ची समझती है. यहां तक कि महिला (नेल्श) ऐसा भी कहने लगी थी कि उसे बच्चों की केयर करना नहीं आता.

अपने ही पार्टनर से फिर से हुआ प्यार 
डॉक्टर ने कहा, “वह (नेल्श) बहुत कन्फ्यूज रहने लगी. हमारी जांच में सामने आया कि बचपन में (9 साल की उम्र में) उसके साथ एक हादसा हुआ था, जिससे उसके दिमाग को ठेस पहुंची थी. शायद उसी का यह असर हुआ है.”
बताया जा रहा है कि जब वह (नेल्श) अपने पार्टनर को भूल गई तो उस पार्टनर ने उसकी याददाश्त वापस लाने की पूरी कोशिश की. इस पूरी प्रक्रिया में उसे एक बार फिर से अपने ही पार्टनर से प्यार हो गया. 

दोबारा की शादी
उसके बाद 20 जनवरी को उसने अपने उसी पार्टनर से एक बार फिर शादी की. डॉक्टरों ने अब महिला (नेल्श) को कॉफी, एल्कोहॉल और तनाव से दूर रहने के लिए कहा है. बताया जा रहा है कि उसे अब भी सिरदर्द और उल्टी की शिकायत रहती है. उसका पार्टनर उसका ख्याल रखता है.

यह भी पढ़ें: देसी जुगाड़ को झेल नहीं पाई विदेशी महिला, वीडियो देख आप भी कहेंगे- ये हिंदुस्तानियों के बस का है…

#Year #Woman #Waking #Nap #Weird #Medical #Condition

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button