मनोरंजन

28 अक्टूबर BTS फैंस के लिए होगा खास, कोल्डप्ले के शो में जिन ’दि एस्ट्रॉनॉट’ को करेंगे प्रजेंट

[ad_1]

हाइलाइट्स

कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट में जिन देंगे परफॉर्मेंस.
28 अक्टूबर को आएगा जिन का पहला सोलो ’दि एस्ट्रॉनॉट’.

मुम्बई. कोरियन बैंड (Korean Band) बीटीएस आर्मी (BTS Army) को लेकर पूरी दुनिया में इन दिनों चर्चा रहती है. जब से फैंस को पता चला है कि बैंड के मेम्बर जिन अपना सिंगल लेकर आ रहे हैं, तब से इस बैंड को लेकर चर्चा और बढ़ गई है. अब जिन के फैंस के लिए एक और खास बात सामने आ रही है. जिन अपने पहले सोलो एल्बम ’दि एस्ट्रॉनॉट’ (The Astronaut) के गाने को कोल्डप्ले (Coldplay) के कॉन्सर्ट के दौरान 28 अक्टूबर को प्रजेंट करेंगे. ऐसे में यह म्यूजिक लवर्स के लिए डबल ट्रीट की तरह है.

28 अक्टूबर को कोल्डप्ले का रिवर प्लेट स्टेडियम, अर्जेंटीना में लाइव कॉन्सर्ट होने वाला है. ऐसे क्रिस मार्टिन ने के पॉप सिंगर को इस कॉन्सर्ट के दौरान अपना पहला सिंगल लोगों के सामने प्रजेंट करने की रिक्वेस्ट की थी और जिन इसके लिए सहर्ष राजी हो गए. बीटीएस के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर जिन और क्रिस की एक चैट शेयर की गई है. इसमें क्रिस, जिन और बीटीएस की तारीफ कर रहे हैं. साथ ही जिन को अर्जेंटीना कॉन्सर्ट में आने का न्योता दे रहे हैंं. जिन भी उनके इस ऑफर को लेकर एक्साइटेड दिख रहे हैं.

jin, chris martin, The Astronaut, 28th october, bts, korean band, bts army, बीटीएस, जिन, कोरियन बैंड, बीटीएस आर्मी, क्रिस मार्टिन, कोल्डप्ले, दि एस्ट्रॉनॉट, क्रिस मार्टिन कॉन्सर्ट

(फोटो साभारः twitter@BTS_official)

jin, chris martin, The Astronaut, 28th october, bts, korean band, bts army, बीटीएस, जिन, कोरियन बैंड, बीटीएस आर्मी, क्रिस मार्टिन, कोल्डप्ले, दि एस्ट्रॉनॉट, क्रिस मार्टिन कॉन्सर्ट(फोटो साभारः twitter@BTS_official)

jin, chris martin, The Astronaut, 28th october, bts, korean band, bts army, बीटीएस, जिन, कोरियन बैंड, बीटीएस आर्मी, क्रिस मार्टिन, कोल्डप्ले, दि एस्ट्रॉनॉट, क्रिस मार्टिन कॉन्सर्ट

(फोटो साभारः twitter@BTS_official)
jin chris

(फोटो साभारः twitter@BTS_official)

26 अक्टूबर को जारी होगा टीजर
कोल्डप्ले के इस म्यूजिक कॉन्सर्ट का प्रसारण 20 देशों में साढ़े तीन हजार से ज्यादा सिनेमाघरों में होगा. इससे पहले कोल्डप्ले और बीटीएस 2021 में ग्लोबस स्मैश ’माय यूनिवर्स’ के लिए साथ आए थे.

Tags: Music


#अकटबर #BTS #फस #क #लए #हग #खस #कलडपल #क #श #म #जन #द #एसटरनट #क #करग #परजट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button