25 करोड़ में बनी… बॉक्स ऑफिस पर कमाए सिर्फ 92 लाख, विवेक ओबेरॉय की फिल्म से निराश हो गए थे दर्शक

मुंबईः सुभाष घई (Subhash Ghai) बॉलीवुड के उन प्रोड्यूसर-डायरेक्टर्स में से हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दीं. ‘परदेस’, ‘ताल’ (Taal) और ‘खलनायक’ (Khalnayak) जैसी फिल्में उनके करियर की बेस्ट फिल्मों में गिनी जाती है. लेकिन, वह 2005 में एक ऐसी फिल्म लेकर आए, जिसे देखने के बाद लोगों ने यहां तक कह दिया कि अब उन्हें डायरेक्शन से रिटायरमेंट ले लेना चाहिए और सिर्फ फिल्में प्रोड्यूस करने पर ध्यान देना चाहिए. ये सब हुआ, फिल्म ‘किसना: द वॉरियर पोएट’ के चलते, जिसके लेखन से लेकर निर्देशन तक का काम किया. फिल्म में विवेक ओबेरॉय लीड रोल में थे. उनके साथ ईशा श्रावणी और एंटोनिया बर्नाथ भी मुख्य भूमिका में थीं.
देसी-विदेशी कलाकारों से सजी इस फिल्म पर सुभाष घई ने करोड़ों खर्च किए, लेकिन कमाई में ‘किसना’ फिसड्डी साबित हुई. फिल्म इतनी बड़ी डिजास्टर साबित हुई कि खुलेआम लोगों ने कहा कि सुभाष घई को डायरेक्शन छोड़ देना चाहिए. 25 करोड़ में बनी यह विवेक ओबेरॉय की किसना बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 92 लाख ही कमा सकी थी. जिसके चलते सुभाष घई को अच्छा खासा नुकसान झेलना पड़ा.
फिल्म की कहानी
किसना की कहानी विवेक ओबेरॉय, ईशा श्रावणी और इंटोनियो के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म ब्रिटिश शासन काल पर आधारित एक प्रेम कहानी है, जिसमें 1947 का समय दिखाया गया है. इस दौरान, लोगों में अंग्रेजों के खिलाफ गुस्सा और नफरत का माहौल था. इस आक्रोश से किसना (विवेक ओबेरॉय) और कैथरीन (एंटोनियो बर्नथ) को भी दो-चार होना पड़ता है. क्योंकि, दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगते हैं, लेकिन किसना की शादी लक्ष्मी (ईशा श्रावणी) से तय होती है.
गोरों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही भीड़ कैथरीन के घर पर हमला बोल देती है. ऐसी स्थिति में किसना उसे बचाता है और दिल्ली में ब्रिटिश उच्चायोग तक पहुंचाता है. इसी दौरान दोनों के बीच आकर्षण होता है और ये प्यार में पड़ जाते हैं. लेकिन, अपनी संस्कृति को ध्यान में रखते हुए कैथरीन को उसकी मंजिल तक पहुंचाता है और खुद लक्ष्मी के पास लौट आता है.
फिल्म की ओपनिंग
विवेक ओबेरॉय की इस फिल्म को जो ओपनिंग मिली, उसी ने साबित कर दिया कि फिल्म डूब चुकी है. सुभाष घई के नाम से मल्टीप्लेक्स में तो फिल्म थोड़ी-बहुत चली, लेकिन थियेटर्स में तो जैसे सूखा पड़ा था. इसके फ्लॉप होने की सबसे बड़ी वजह, इसकी कास्ट को भी बताया गया. एक रोमांटिक और कविता करने वाले किसना के रूप में एक्शन करने वाले विवेक किसी को पसंद नहीं आए. कहा जाता है, इससे पहले इस फिल्म का ऑफर ऋतिक रोशन, शाहरुख खान और अक्षय खन्ना को मिला था, लेकिन इन्होंने फिल्म में काम करने से मना कर दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood, Bollywood movies, Vivek oberoi
FIRST PUBLISHED : January 30, 2023, 14:37 IST
#करड #म #बन.. #बकस #ऑफस #पर #कमए #सरफ #लख #ववक #ओबरय #क #फलम #स #नरश #ह #गए #थ #दरशक