बिज़नेस

2000 Rupees Note What If Someone Do Not Have Bank Account To Change 2000 Rupees Notes Know Answer Here


2000 Rupees Notes: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक बड़ा फैसला करते हुए आज 2000 रुपये के नोटों को सर्कुलेशन से वापस लेने का एलान कर दिया है. इसी के साथ देश के केंद्रीय बैंक आरबीआई ने बैंकों को तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये के नोट जारी ना करने का निर्देश दे दिया है. इसके अलावा 23 मई से 2000 रुपये के नोट वापस लेने का भी आदेश दे दिया है और इसके लिए बैंकों को स्पेशल विंडो अरेंज करनी होंगी.

जिनके पास बैंक अकाउंट नहीं है वो अपने 2000 रुपये के नोट कैसे बदलेंगे

हालांकि आरबीआई के इस नए फैसले के मुताबिक क्या वो लोग अपने 2000 रुपये के नोट नहीं बदल पाएंगे जिनके पास बैंक खाता नहीं है. आरबीआई ने इसका भी इंतजाम किया है और अपने फैसले में साफ लिखा है कि जिनके पास बैंक खाता नहीं होगा वो भी बैंक में जाकर एक बार में 20,000 रुपये तक के 2000 के नोट बदलवा सकते हैं.

आरबीआई ने जारी किया FaQ

रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोट बदलवाने को लेकर एफएक्यू जारी कर दिया है जिसके मुताबिक बड़ी जरूरी जानकारियां दी गई हैं. आप भी जानें-

जानिए 2000 रुपये के नोट बदलने को लेकर क्या है आरबीआई के निर्देश

paisa reels

23 मई से किसी भी बैंक में बदले या जमा किए जा सकेंगे.

30 सितंबर 2023 तक किसी भी बैंक के ब्रांच में 2000 रुपये के नोट बदले जा सकेंगे.

एक बार में 20,000 रुपये बदले या बैंक में जमा किए जा सकेंगे.

आरबीआई की 19 शाखाओं में भी नोट बदले जा सकेंगे.

मतलब ये हुआ कि आरबीआई और बाकी सभी बैंकों में नोट बदलवा सकेंगे.

इस FAQs के मुताबिक एक बार में 20000 रुपये वापस किए या बदले जा सकते हैं.

एक बार में कुल रकम 20000 रुपये से ज्यादा नहीं हो सकती है.

क्या ये नोटबंदी है?

एक तरह से इसे मिनी नोटबंदी ही कहा जा सकता है. केवल समय थोड़ा ज़्यादा दिया गया है नोट बदलने या वापस करने के लिए जिससे लोगों में घबराहट ना फैले.

ये भी पढ़ें

2000 Rupees Note: 2000 रुपये का नोट चलन से बाहर होगा, आखिरी बार कब से दो हजार के नए नोट नहीं छापे गए- जानिए

#Rupees #Note #Bank #Account #Change #Rupees #Notes #Answer

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button