मनोरंजन
’12-13 साल तक मुझे ऐसा लगा…’, विक्रम भट्ट संग रिश्ते पर सालों बाद अमीषा पटेल ने तोड़ी चुप्पी!

05

अमीषा पटेल ने आगे कहा, ‘एक लड़की का सिंगल होना उन लोगों के लिए ज्यादा मायने रखता है, जिनके साथ आप काम करते हैं. उनको ऐसा लगता है कि अगर पर इंडस्ट्री में किसी को डेट कर रहे हैं तो यह आपके करियर के लिए फायदेमंद है. मेरे लिए ये मामला नहीं था, इससे मुझे नुकसान हुआ है, लेकिन मैंने इससे सीखा है.’ फोटो साभार-@ameeshapatel9/Instagram
#सल #तक #मझ #ऐस #लग.. #वकरम #भटट #सग #रशत #पर #सल #बद #अमष #पटल #न #तड़ #चपप