मनोरंजन
12 एक्टर, 2 एक्ट्रेस और 1 दमदार विलेन… नाम जानते ही देखने बैठ जाएंगे फिल्म, फिर क्लाइमैक्स तक उठना होगा मुश्किल

01

नई दिल्ली. 27 नवंबर 1998 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘चाइना गेट’, एक एक्शन फिल्म थी, जिसका निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया था. रिलीज के साथ ही यह फिल्म सिनेमाघरों में छा गई थी. इस फिल्म को समीक्षकों द्वारा काफी सराहा गया था और दर्शकों ने जमकर इस फिल्म पर अपना प्यार भी लुटाया था. फिल्म में ओम पुरी, अमरीश पुरी, नसीरुद्दीन शाह, डैनी डेन्जोंगपा, मुकेश तिवारी, ममता कुलकर्णी, समीर सोनी, कुलभूषण खरबंदा, परेश रावल, टीनू आनंद, जगदीप, विजू खोटे, अंजन श्रीवास्तव, अनुपम खेर और उर्मिला मातोंडकर जैसे 15 सितारे एक साथ नजर आए थे.
#एकटर #एकटरस #और #दमदर #वलन.. #नम #जनत #ह #दखन #बठ #जएग #फलम #फर #कलइमकस #तक #उठन #हग #मशकल