मनोरंजन
1.4 करोड़ खर्च कर, मेकर्स ने बना डाली 1 ऐसी मल्टी-स्टारर फिल्म, 11 सितारों ने मिलकर किया था बॉक्स ऑफिस पर कब्जा

01

नई दिल्ली. 16 जनवरी 1976 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘नागिन (Nagin)’ को दर्शकों का इतना प्यार मिला था कि रिलीज के साथ ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी. सुनील दत्त, फिरोज खान, संजय खान, रेखा, मुमताज, जितेंद्र, रीना रॉय, कबीर बेदी, विनोद मेहरा, अनिल धवन, नीलम मेहरा और योगिता बाली से सजी यह फिल्म साल 1976 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी.
#करड #खरच #कर #मकरस #न #बन #डल #ऐस #मलटसटरर #फलम #सतर #न #मलकर #कय #थ #बकस #ऑफस #पर #कबज