1 शर्त पर हुई थी शादी, 48 साल पहले राखी ने सेट पर देखा कुछ ऐसा, फिर बिना तलाक लिए गुलजार से हो गईं जुदा

नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार्स की शादियां और तलाक अक्सर फैंस के लिए चर्चा का विषय बनी रहती हैं. एक्टर का हर एक फैन ये जानना चाहता है कि उसके पसंदीदा अभिनेता की जिंदगी में क्या चल रहा है और जब बात शादी या सगाई की हो तो अभिनेता के जीवन की यह घटना फैंस के लिए त्योहार सरीखी बन जाती है. रणवीर-दीपिका की शादी हो या हाल ही में हुई परिणीति और राघव चड्ढा की शादी. फैंस इनसे जुड़ी हर एक खबर के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहे, लेकिन आज हम बात बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री की कर रहे हैं, जिन्होंने महज एक शर्त पर बॉलीवुड के दिग्गज गीतकार गुलजार के साथ शादी की. यह रिश्ता कई साल चला, लेकिन फिर अचानक कुछ ऐसा हुआ कि इस अभिनेत्री ने 7 जन्मों के बंधन को तोड़ा और गुलजार का साथ भी छोड़ दिया. दोनों ने कभी तलाक नहीं लिया, लेकिन फिर ये साथ भी फिर नहीं रहा.
बड़े पर्दे की हिट जोड़ियां के बीच रियल लाइफ में भी जोड़ी बनना कोई नई बात नहीं है. अक्सर इन जोड़ियां के बीच शादियां होती हैं और तलाक भी हो जाते हैं, लेकिन ऐसा बहुत कम होता है कि एक छोटी सी बात पर पहले शादी हो और उसके बाद दूसरी छोटी सी बात पर दोनों अलग होने का फैसला कर लें. हम बात कर रहे हैं अपने जमाने की खूबसूरत अभिनेत्री राखी और मशहूर गीतकार गुलजार की, जिनकी शादी एक शर्त पर हुई और एक बात पर दोनों बिना तलाक के अलग हो गए. क्या है वो बात चलिए आपको बताते हैं…
पहली शादी टूटने के बाद गुलजार से हुआ प्यार
एक्ट्रेस राखी ने अपना कैरियर महेश 15 साल की उम्र में ही बांग्ला फिल्मों से शुरू कर दिया था. उन्हें अजय विश्वास ने फिल्मों में पहला ब्रेक दिया. बस फिर क्या था इस दौरान राखी को अजय से प्यार हो गया और दोनों ने शादी भी कर ली. लेकिन यह शादी ज्यादा दिन नहीं चली और कुछ दिन बाद ही राखी ने अजय से तलाक ले लिया. इसके बाद राखी अपना करियर बनाने मुंबई आ गईं. फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी मुलाकात गीतकार गुलजार से हुई दोनों में प्यार हुआ और राखी ने गुलजार से शादी करने का मन बना लिया.
गुलजार ने रखी एक अजीब शर्त
गुलजार भी राखी से प्यार करते थे, लेकिन प्यार को शादी में बदलने के लिए उन्होंने राखी के सामने एक शर्त डाली. वो शर्त थी कि वह उनसे तभी शादी कर सकते हैं, जब वह फिल्मों में काम करना छोड़ दें. राखी ने प्यार में सब बातों को मान लिया, लेकिन उन्होंने ये लगा कि भले ही वह दूसरे डायरेक्टर्स की फिल्म में काम ना करें, लेकिन गुलजार उन्हें अपनी फिल्मों में काम करने का मौका तो जरूर देंगे. हालांकि, ऐसा हुआ नहीं गुलजार लगातार फिल्म बनाते रहे और राखी को उन्होंने किसी फिल्म में नहीं लिया.

गुलजार और राखी की एक बेटी है, जिसका नाम है मेघना.
राखी ने तोड़ दी थी शर्त
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें राखी ने शादी के कुछ समय बाद शर्त को तोड़ दिया और फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया. इसी वजह से राखी और गुलजार के बीच काफी झगड़ा शुरू हो गए. हालांकि, इस रिश्ते का अंत एक ऐसी घटना से हुआ जिस पर आप विश्वास भी नहीं करेंगे.
क्यों दोनों हुए अलग?
दरअसल, गुलजार की फिल्म ‘आंधी’ की शूटिंग कश्मीर में चल रही थी, यहां राखी भी पहुंची थीं. एक दिन ‘आंधी’ की टीम के साथ एक होटल में पार्टी चल रही थी, जहां संजीव कुमार ने काफी शराब पी ली थी. संजीव कुमार को नशे में देखकर अभिनेत्री सुचित्रा सेन अपने कमरे में जाने लगी तो संजीव कुमार ने उनका हाथ पकड़ लिया. ये बात सुचित्रा को बहुत बुरी लगी. वो हाथ छुड़ाने की कोशिश करती रहीं लेकिन संजीव हाथ छोड़ नहीं रहे थे. गुलजार को जब ये महसूस हुआ कि सुचित्रा परेशानी में हैं तो उन्होंने संजीव कुमार से सुचित्रा का हाथ छुड़वाया और खुद हाथ पड़कर सुचित्रा को उनके कमरे में छोड़ने चले गए. गुलजार जब सुचित्रा को छोड़कर उनके कमरे से बाहर निकल ही रहे थे कि अचानक राखी ने उन्हें देख लिया. बस फिर क्या था यही राखी और गुलजार के रिश्ते का अंत लगभग तय हो गया. यह बातें होने लगी की गुलजार सुचित्रा के कमरे में क्या कर रहे थे? इसे लेकर राखी और गुलजार के बीच काफी झगड़ा हुआ और राखी ने खुद को गुलजार से अलग कर लिया. दोनों ने आधिकारिक तौर पर कभी भी तलाक नहीं लिया. बताया जाता है कि तलाक उन्होंने अपनी बेटी मेघा के कारण नहीं लिया था.
क्यों नहीं लिया तलाक?
बताया जाता है कि तलाक उन्होंने अपनी बेटी मेघा के कारण नहीं लिया था. 76 साल की राखी और 89 साल के गुलजार ने बीती बातों को भुला दिया है और वे दोनों अब एक-दूसरे के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध साझा करते हैं.
.
Tags: Entertainment Special, Lyricist Gulzar, Rakhee Gulzar
FIRST PUBLISHED : November 21, 2023, 17:33 IST
#शरत #पर #हई #थ #शद #सल #पहल #रख #न #सट #पर #दख #कछ #ऐस #फर #बन #तलक #लए #गलजर #स #ह #गई #जद