मनोरंजन
होंठ छोटे और नाक पतली, डायरेक्टर बोले करा लो सर्जरी, एक्ट्रेस ने खोली बॉलीवुड की पोल, बताया-कैसे जबरन कराते हैं कॉम्प्रोमाइज

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस सयामी खेर की फिल्म घूमर इन दिनों खूब चर्चा में है. बीते महीने अगस्त में रिलीज हुई फिल्म घूमर को दिग्गज डायरेक्टर आर बाल्कि ने डायरेक्ट किया है. सयामी खेर के साथ फिल्म में अभिषेक बच्चन भी नजर आए हैं. अपनी फिल्म घूमर के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में सयामी खेर ने बॉलीवुड के कई राज खोले हैं. सयामी खेर ने ये भी बताया कि कैसे उन्हें डायरेक्टर्स सर्जरी कराने की सलाह दे चुके हैं. इतना ही नहीं सयामी पर कॉम्प्रोमाइज करने को लेकर भी दवाब बनाया गया था. सयामी खेर ने इस इंटरव्यू में अपने करियर के उतार-चढ़ाव को लेकर भी खुलकर बात की.
#हठ #छट #और #नक #पतल #डयरकटर #बल #कर #ल #सरजर #एकटरस #न #खल #बलवड #क #पल #बतयकस #जबरन #करत #ह #कमपरमइज