बिज़नेस
सेंसेक्स-निफ्टी ने फिर रचा इतिहास, एनर्जी स्टॉक्स में खरीदारी के चलते ऐतिहासिक स्तरों पर बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार

Stock Market Closing On 6 July 2023: भारतीय शेयर बाजार के लिए गुरुवार का कारोबारी सत्र भी ऐतिहासिक साबित हुआ है. बैंकिंग, एनर्जी और ऑटो स्टॉक्स में खरीदारी के चलते शेयर बाजार फिर नए ऐतिहासिक लेवल पर जा पहुंचा. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही अपने नए रिकॉर्ड हाई पर जाकर बंद हुआ है. आज के कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 311 अंकों के उछाल के साथ 65,754 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 87 अंकों के उछाल के साथ 19,585 अंकों पर बंद हुआ है.
#ससकसनफट #न #फर #रच #इतहस #एनरज #सटकस #म #खरदर #क #चलत #ऐतहसक #सतर #पर #बद #हआ #भरतय #शयर #बजर