मनोरंजन

सुनील शेट्टी भारत में बच्चों को नहीं पढ़ाना चाहते थे, क्यों अथिया और अहान के लिए था बड़ा फैसला, बोले- ‘मैं नहीं चाहता था कि उन्हें कोई…’


नई दिल्ली. बॉलीवुड के ‘अन्ना’ यानी सुनील शेट्टी बॉलीवुड के उन स्टार्स में शुमार है, जो अपने परिवार से बहुत प्यार करते हैं. फिल्मों से वह भले दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए फैंस के लिए पर राज करते रहते हैं और प्रोफेशनल के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ एक्टिविटीज के बारे में भी अपडेट करते रहते हैं. क्या आप जानते हैं बॉलीवुड के ‘अन्ना’ के बच्चों में भारत में स्कूलिंग नहीं की है? आप ये जानकर दंग हो गया क्या? लेकिन ये सच है और ये बड़ा फैसला भी उन्होंने खुद लिया था. क्यों उन्होंने बच्चों को विदेशी बोर्ड में शिक्षा दिलाने का फैसला किया, इसका खुलासा उन्होंने सालों बाद किया है.

सुनील शेट्टी ने अपने बच्चों अथिया शेट्टी और अहान शेट्टी को अमेरिकी बोर्ड से शिक्षा दिलाई है. ये बोर्ड अमेरिकी फैकल्टी के अंडर आता था. इसके पीछे की वजह एक बेहद खास रही, जिसका खुलासा उन्होंने अब किया है. क्या कहा उन्होंने हम आपको बताते हैं.

क्यों बच्चों को दिलाई अमेरिकी बोर्ड से शिक्षा
ई-टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक सुनील शेट्टी ने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि उनके साथ कोई स्पेशल बर्ताव करे और उनकी अपब्रिंगिंग सामान्य तौर पर हो. उन्होंने कहा वह नहीं चाहते थे कि कोई ये कहकर उन्हें बेइज्जत करे कि वे किसके बच्चे हैं.’ सुनील ने आगे बताया कि उन्होंने अपने बच्चों को एक ऐसी दुनिया में जाने दिया जहां उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे कौन हैं. एक्टर ने कहा कि मुझे अभी भी याद है कि मेरे पिताजी कहते थे कि इसमें बहुत खर्च होगा लेकिन मैंने उन्हें मना लिया था.

जब अथिया से एक्यर ने कहा, क्या तुम फेलियर को स्वीकार कर पाओगी?
एक्टर ने बताया कि जब उनकी बेटी अथिया का एडमिशन अटलांटा के एक कॉलेज में हुआ था. सुनील ने कहा, ‘हम अथिया के लिए अटलांटा गए, उसने कॉलेज देखा, सब कुछ किया, उसे पसंद आया, एडमिशन मिल गया. वापस लौटते समय उसने हवाईअड्डे पर मुझसे कहा, ‘आप जानते हैं पापा, मैं ऐसा करके वास्तव में खुश नहीं हूं.’ मैंने पूछा, ‘आप क्या करना चाहते हैं?’ उसने कहा, ‘मैं फिल्मों और मनोरंजन के व्यवसाय में रहना चाहती हूं. मैंने कहा ‘बेबी, ये एक प्यारी जगह है, लेकिन क्या तुम फेलियर को स्वीकार कर पाओगी?’ क्योंकि वह बहुत तनावपूर्ण है.’

दोनों बच्चे कर चुके हैं बॉलीवुड में डेब्यू
आपको बता दें कि अथिया शेट्टी ने साल 2015 में सूरज पंचोली के साथ फिल्म ‘हीरो’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वे आखिरी बार नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ ‘मोतीचूर-चकनाचूर’ में दिखाई दी थीं. वहीं, अहान ने तारा सुतारिया के साथ फिल्म ‘तड़प’ से डेब्यू किया था

Tags: Athiya shetty, Suniel Shetty

#सनल #शटट #भरत #म #बचच #क #नह #पढन #चहत #थ #कय #अथय #और #अहन #क #लए #थ #बड #फसल #बल #म #नह #चहत #थ #क #उनह #कई..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button